नई दिल्ली/गुरुग्राम : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.
वहीं बजट के बाद मिली जुली प्रतिक्रियाएं गुरुग्राम से सामने आई. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बजट की सराहना की है. वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बजट बेहद अहम माना जा रहा था. जिसको लेकर हरियाणा सरकार ने 350 चिकित्सक अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- 'अगर तिरंगा दिल्ली में नहीं तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा', विधानसभा में बोले केजरीवाल
कोरोना महामारी के बाद ये बजट उद्योग जगत के लिए बेहद अहम माना जा रहा था, लेकिन इस बजट में इंडस्ट्रियल सेक्टर से जुड़े लोगों की मानें तो इस बजट में उनके लिए कुछ खास नहीं है और इस बजट से वो कुछ खास खुश होते हुए नजर नहीं आए. लोगों का कहना है कि इस बजट से जो उम्मीद की जा रही थी उस उम्मीदों पर बजट खरा नहीं उतर पाया है.
गुरुग्राम में फिल्म सिटी खोलने की बात बजट में की गई है. ऐसे में फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने कहा कि पहले भी फिल्म नीति लाई गई थी, लेकिन उसका भी कुछ प्रभाव नहीं पड़ा. ऐसे में अगर गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनानी है तो हरियाणा सरकार को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कार्य शुरू करना होगा.
ये भी पढ़ें- मौसम बदलने के साथ ही बढ़ रहा कोरोना, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय