ETV Bharat / city

प्रॉपर्टी डीलर गौरव हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

गढ़ी हरसरू गांव के पास प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी की पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी होने पर आरोपी ने डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुग्राम पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

gurugram police solved property dealer gaurav murder case and arrested two accuse
प्रॉपर्टी डीलर गौरव हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पकड़े दो आरोपी
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 10:00 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: बीते 19 मार्च को रात करीब 11:30 बजे सेक्टर 83 में रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर गौरव अपनी गाड़ी से जा रहा था. गढ़ी हरसरू गांव के पास उसकी गाड़ी पंचर होने के बाद वो टायर बदलने लगा. उसी वक्त बाइक पर दो हमलावर आए और उसे गोली मार कर मौके से फरार हो गए. गौरव की मौके पर ही मौत हो गई. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रॉपर्टी डीलर गौरव हत्या मामले में पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

वहीं आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक के उसके दोस्त अमित सैनी की पत्नी के साथ डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी विपिन शर्मा के साथ गौरव की हत्या की साजिश रची और 19 मार्च को जब उनको मौका मिला तो उन्होंने गौरव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

एसीपी क्राइम प्रितपाल का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में छिपे हुए थे और गुरुग्राम पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें मास्क लगाकर रखा गया है और गुरुग्राम पुलिस इनसे पूछताछ कर बरामदगी करने में जुटी है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: बीते 19 मार्च को रात करीब 11:30 बजे सेक्टर 83 में रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर गौरव अपनी गाड़ी से जा रहा था. गढ़ी हरसरू गांव के पास उसकी गाड़ी पंचर होने के बाद वो टायर बदलने लगा. उसी वक्त बाइक पर दो हमलावर आए और उसे गोली मार कर मौके से फरार हो गए. गौरव की मौके पर ही मौत हो गई. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रॉपर्टी डीलर गौरव हत्या मामले में पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

वहीं आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक के उसके दोस्त अमित सैनी की पत्नी के साथ डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी विपिन शर्मा के साथ गौरव की हत्या की साजिश रची और 19 मार्च को जब उनको मौका मिला तो उन्होंने गौरव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

एसीपी क्राइम प्रितपाल का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में छिपे हुए थे और गुरुग्राम पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें मास्क लगाकर रखा गया है और गुरुग्राम पुलिस इनसे पूछताछ कर बरामदगी करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.