ETV Bharat / city

गुरुग्राम पुलिस ने 107 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने उद्योग विहार में छापा मारकर 107 किलो गांजा बरामद किया. बताया जा रहा है कि गांजे को गुरुग्राम के अलावा दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था.

Gurugram police recovered 107 kg of hemp during lock down
107 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 9:08 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान नशा तस्करों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में नशा तस्करी के लगभग 20 ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी नशा तस्कर लगातार प्रदेश में सक्रिय हो रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम से मामने आया है. जहां पुलिस ने उद्योग विहार से भारी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ी है.

107 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने उद्योग विहार की एक दुकान पर छापा मारकर 107 किलो गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गांजे को गुरुग्राम के अलावा दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने गिरोह के सरगना बांग्लादेशी युवक को भी दबोच लिया है. जो लॉकडाउन से पहले उड़ीसा से ये खेप लेकर गुरुग्राम आया था.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान बीती 14 अप्रैल को गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार क्षेत्र स्थित एक हाउसकीपिंग सामान की दुकान में भारी मात्रा में गांजा छुपाया गया है. सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने दुकान पर छापा मारा और 107 किलो गांजा बरामद कर लिया.

पुलिस ने दुकान संचालक राजन कुमार और उसका साथी अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दुकान चालक बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद दिल्ली कैंट क्षेत्र से गिरोह के सरगना नूर इस्लाम को भी दबोच लिया है.

वहीं गुरुग्राम पुलिस ने जब आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि गिरोह सरगना बांग्लादेश का नागरिक है. जो बीते काफी समय से दिल्ली में रह रहा है. और लॉकडाउन से पहले ही वो उड़ीसा से गांजा बेचने के लिए आया था. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पकड़े गए गांजे को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बेचने की फिराक में थे. पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान नशा तस्करों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में नशा तस्करी के लगभग 20 ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी नशा तस्कर लगातार प्रदेश में सक्रिय हो रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम से मामने आया है. जहां पुलिस ने उद्योग विहार से भारी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ी है.

107 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने उद्योग विहार की एक दुकान पर छापा मारकर 107 किलो गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गांजे को गुरुग्राम के अलावा दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने गिरोह के सरगना बांग्लादेशी युवक को भी दबोच लिया है. जो लॉकडाउन से पहले उड़ीसा से ये खेप लेकर गुरुग्राम आया था.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान बीती 14 अप्रैल को गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार क्षेत्र स्थित एक हाउसकीपिंग सामान की दुकान में भारी मात्रा में गांजा छुपाया गया है. सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने दुकान पर छापा मारा और 107 किलो गांजा बरामद कर लिया.

पुलिस ने दुकान संचालक राजन कुमार और उसका साथी अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दुकान चालक बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद दिल्ली कैंट क्षेत्र से गिरोह के सरगना नूर इस्लाम को भी दबोच लिया है.

वहीं गुरुग्राम पुलिस ने जब आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि गिरोह सरगना बांग्लादेश का नागरिक है. जो बीते काफी समय से दिल्ली में रह रहा है. और लॉकडाउन से पहले ही वो उड़ीसा से गांजा बेचने के लिए आया था. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पकड़े गए गांजे को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बेचने की फिराक में थे. पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.