नई दिल्ली/गुरुग्राम: सेक्टर-45 में 6 मार्च को दिनदहाड़े हुई डकैती की सनसनीखेज वारदात की गुत्थी को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीम ने सुलझा लिया है. लुटेरों ने ज्वैलर्स की पत्नी और उनके 6 साल के पोते को बंधक बनाकर करोड़ो के माल पर हाथ साफ कर दिया था और रफूचक्कर हो गए थे.
ये अपराधी इतने शातिर हैं कि पहले तो इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से अपने एक साथी की इस मकान में नौकर के रूप में एंट्री करवाई और 3 दिन तक रेकी करने के बाद ज्वैलर्स की पत्नी और उनके 6 साल के मासूम पोते को बंधक बनाकर लगभग डेढ़ करोड़ की डकैती को अंजाम दे डाला.
ये लुटेरे इतने तेज हैं कि जाते हुए घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर तक उड़ा कर ले गए, लेकिन अपराधी कितने भी चालाक क्यों न हो? कोई ना कोई सुराग अपने पीछे जरूर छोड़ जाते हैं. ऐसा ही इन अपराधियों के साथ भी हुआ, जहां गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. गुरुग्राम पुलिस ने इस केस में अपनी इंटेलिजेंस की मदद से कार्रवाई करते हुए मात्र 1 हफ्ते में इस वारदात का खुलासा कर दिया.
4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी
एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह का कहना है कि इस गिरोह के लोग गोंडा जिला उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. इनके सरगना जवाहर पांडे पर यूपी पंजाब और हरियाणा में पहले भी डकैती के कई केस दर्ज हैं. ये लोग मजदूर होने का बहाना बना कर कच्चे मकानों में रहते थे. वहां पहले तो अपने टारगेट की रेकी करते और बाद में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे कर फरार हो जाते थे. फिलहाल पुलिस ने इन अपराधियों को 8 दिन की रिमांड पर लिया है ताकि इनकी निशानदेही पर लूटे गए सामान की रिकवरी की जा सके.