नई दिल्ली/गुरुग्राम: एक तरफ जहां गुरुग्राम में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम में तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. साइबर सिटी का रिकवरी रेट पिछले हफ्ते की तुलना में 77 प्रतिशत से बढ़कर 83 प्रतिशत हो गया है. जो देश के रिकवरी रेट से भी ज्यादा है. ये जानकारी गुरुग्राम के नगर आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है.
सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले एक हफ्ते से जिले में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, लेकिन रिकवरी दर भी बढ़ी है. उन्होंने ये भी कहा कि जिले में जून के महीने में कोरोना के रोगियों में वृद्धि दर्ज की गई है, अब उस स्थिति में काफी सुधार देखा गया है. जिला प्रशासन वर्तमान में टेस्टिंग, ट्रैक और इलाज की रणनीति पर काम कर रहा है.
नगर उपायुक्त ने बताया कि जिले में टेस्टिंग की गति में वृद्धि की गई है ताकि कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान की जा सके और उन्हें अलग कर उनका इलाज किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं उनके चालान लगातार काटे जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ चालान करना ही नहीं है, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए, आवश्यक न होने पर घरों से बाहर नहीं आना चाहिए और सभी को प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए.
62.40 % है भारत का रिकवरी रेट
बता दें कि देश के 18 राज्यों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. भारत में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 62. 40 प्रतिशत है. लद्दाख 86.73 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ सबसे आगे है. इसके अलावा चंडीगढ़ (77.06 फीसदी), हरियाणा (74.91 फीसदी), हिमाचल प्रदेश (74.21 फीसदी) और पंजाब (69.26 फीसदी) भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां इलाज का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से बहुत ज्यादा है.