नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में स्थित अरावली की पहाड़ियों में पक्षियों का शिकार करने वाले एक गिरोह के दो लोगों को स्थानीय निवासियों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से एक मृत उल्लू और एक कबूतर बरामद किया गया है. वहीं पूछताछ में पता चला कि ये कबूतर, उल्लू, तितर और मोर आदि पक्षियों का शिकार करते थे. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस(Gurugram Police) और वाइल्ड लाइफ (Wildlife) टीम को इस मामले की शिकायत दे दी गई है.
दरअसल गुरुग्राम के नाथूपुर क्षेत्र में कुछ लोगों को सूचना मिली थी की अरावली की पहाड़ियों पर कुछ असामाजिक तत्व पक्षियों का शिकार करते हैं. जिसके बाद एक भाईचारा ग्रुप के कुछ युवक अरावली क्षेत्र में नजर बनाए हुए थे. तभी एक गिरोह वहां पर पहुंचा और पक्षियों का शिकार करने लगा.
ये भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला
जिसके बाद भाईचारा ग्रुप के सदस्यों ने गिरोह को पकड़ने की कोशिश की तो वो वहां से भाग निकले, लेकिन दो युवकों ये लोग पकड़ने में कामयाब रहे. पकड़े गए दोनों युवकों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वो अरावली में बीते काफी समय से पक्षियों का शिकार करते थे.
भाईचारा ग्रुप के अध्यक्ष भोले की माने तो यो दोनों ही युवक झारखंड के मूल निवासी हैं. वहीं पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है. ये लोग पक्षियों की तस्करी करते थे या फिर कुछ और अभी साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.