ETV Bharat / city

गुरुग्राम में 380 करोड़ की लागत से खत्म होगा 10 किलोमीटर लंबा जाम - हरियाणा

गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को रेड लाइट फ्री करने के लिए जीएमडीए ने एक नई पहल की शुरूआत की है. इस रोड को 380 करोड़ की लागत से 10 किलोमीटर तक जाम फ्री किया जाएगा. इस रोड़ से 6 रेडलाइट हटाई जाएंगी. 3 फ्लाई ओवर और दो अंडर से जाम फ्री होगा रोड.

गुरुग्राम में खत्म हो जाम
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 12:07 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जाम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जीएमडीए ने एक नई पहल की शुरूआत की है. जिन सड़कों पर जाम लगता हैं उन सड़को से जीएमडीए ने रेड लाईट हटाने को फैसला लिया है ताकि जाम को जड़ से खत्म किया जा सके.

गुरुग्राम में खत्म हो जाम

सबसे पहले जीएमडीए की तरफ से गुरूग्राम के एसपीआर यानी गोल्फ कोर्स रोड को रेड लाइट फ्री बनाने का फैसला लिया है. ये रोड फरीदाबाद रोड को सोहना रोड से और उसके बाद नेशनल हाईवे को जोड़ता है. इस रोड पर हमेशा जाम का लगा रहता है. अब जीएमडीए ने इस जाम को जड़ से खत्म करने का फैसला लिया है.

गुरुग्राम में खत्म हो जाम

गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड करीब 10 किलोमीटर लंबा है. इस रोड करीब 6 रेड लाईट पड़ती हैं. यहां हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं. अब जीएमडीए 380 करोड की लागत से इस रोड पर तीन फ्लाईओवर और दो अंडर पास बनाएगी, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके, साथ ही रेडलाईट को भी खत्म किया जायेगा.

यह पहला ऐसा रोड होगा जो रेडलाईट फ्री रोड होगा. इसके लिए जीएमडीए की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही बजट के बाद इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है. ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत दी जा सके.

गुरुग्राम की सडक पर 380 करोड़ की लगात से जहां एक अनोखा रोड बनाने का प्लान है. अगर अथॉरिटी का ये प्लान कामयाब रहा तो फिर शहर की दूसरी सड़कों को भी इस तर्ज पर रेड लाइट फ्री बनाया जायेगा ताकि जाम को जड़ से खत्म किया जा सके.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जाम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जीएमडीए ने एक नई पहल की शुरूआत की है. जिन सड़कों पर जाम लगता हैं उन सड़को से जीएमडीए ने रेड लाईट हटाने को फैसला लिया है ताकि जाम को जड़ से खत्म किया जा सके.

गुरुग्राम में खत्म हो जाम

सबसे पहले जीएमडीए की तरफ से गुरूग्राम के एसपीआर यानी गोल्फ कोर्स रोड को रेड लाइट फ्री बनाने का फैसला लिया है. ये रोड फरीदाबाद रोड को सोहना रोड से और उसके बाद नेशनल हाईवे को जोड़ता है. इस रोड पर हमेशा जाम का लगा रहता है. अब जीएमडीए ने इस जाम को जड़ से खत्म करने का फैसला लिया है.

गुरुग्राम में खत्म हो जाम

गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड करीब 10 किलोमीटर लंबा है. इस रोड करीब 6 रेड लाईट पड़ती हैं. यहां हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं. अब जीएमडीए 380 करोड की लागत से इस रोड पर तीन फ्लाईओवर और दो अंडर पास बनाएगी, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके, साथ ही रेडलाईट को भी खत्म किया जायेगा.

यह पहला ऐसा रोड होगा जो रेडलाईट फ्री रोड होगा. इसके लिए जीएमडीए की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही बजट के बाद इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है. ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत दी जा सके.

गुरुग्राम की सडक पर 380 करोड़ की लगात से जहां एक अनोखा रोड बनाने का प्लान है. अगर अथॉरिटी का ये प्लान कामयाब रहा तो फिर शहर की दूसरी सड़कों को भी इस तर्ज पर रेड लाइट फ्री बनाया जायेगा ताकि जाम को जड़ से खत्म किया जा सके.

Download link 

6 files 
Gurgaon 02 April RED LIGHT FREE VISUAL_1.mp4 
Gurgaon 02 April RED LIGHT FREE VISUAL_4.mp4_1.wmv 
Gurgaon 02 April RED LIGHT FREE BYTE -V UMA SHANKAR.mp4.wmv 
Gurgaon 02 April RED LIGHT FREE VISUAL_3.mp4.mp4 
Gurgaon 02 April RED LIGHT FREE VISUAL_2.mp4.mp4 
Gurgaon 02 April RED LIGHT FREE _VISUAL_5.mp4.mp4 



गुरूग्राम 
जाम को खत्म करने की नई पहल   
जीएमडीए करेगा जाम को जड़ से खत्म 
गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड होगा जाम फ्री 
380 करोड की लागत से 10 किलोमीटर का होगा जाम फ्री 
रैड लाईट फ्री होगा जाम , 3 फ्लाई ओवर और दो अंडर से होगा जाम फ्री रोड 
फरीदाबाद रोड से सोहना रोड तक होगा जाम फ्री , रैड लाईट फ्री 
6 रेड लाईटों वाल ये रोड होगा 380 करोड की लागत से फ्री 

एंकर - 
गुरूग्राम के जाम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जीएमडीए ने एक नई पहल की शुरूआत की हैं ...जिन सडको पर जाम लगता हैं उन सडको से जीएमडीए ने रेड लाईट हटाने को फैसला लिया हैं ताकि जाम को जड से खत्म किया जा सके ...इसके लिए सबसे पहले गुरूग्राम की अथ्योरटी ने गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन को चूना हैं ....
VO- 1
गुरूग्राम के जाम के झाम को खत्म करने के लिए अब जीएमडीए ने कमर कसनी शुरू कर दी हैं और शहर वासियो को अब जाम से ही नही बल्कि रेड लाईट भी छुटकारा दिलाने की कोशिश की जा रही हैं ताकि जाम को जड से उखाड फेका जाये शहर की जिन सडको पर जाम लगता हैं वाह से ना केवल जाम बल्कि रेड लाईट को भी खत्म करने का प्लान गुरूग्राम की जीएमडीए ने तैयार किया हैं सबसे पहले जीएमडीए की तरफ से गुरूग्राम के एसपीआर यानी गोल्फकोर्स रोड को रैडलाईट फ्री बनाने का फैसला लिया हैं इस ये रोड फरीदाबाद रोड को सोहना रोड से और उसके बाद नेशनल हाईवे को जोडता हैं .लेकिन इस रोड पर हमेशा जाम का आलम फेला रहता हैं अब जीएमडीए ने इस जाम को जड से खत्म करने का फैसला लिया हैं .....
बाइट --वी उमा शंकर , सीईओ जीएमडीए 
VO- 2
गुरूग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड करीब 10 किलोमीटर लंबा हैं जिसपर करीब 6 रेडलाईट पडती हैं और यहां हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं लेकिन अब जीएमडीए 380 करोड की लागत से इस रोड पर तीन फ्लाईओवर और दो अंडर पास बनेगागी ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके साथ ही रेडलाईट को भी खत्म किया जायेगा .ये एक पहला ऐसा रोड होगा जो रेडलाईट फ्री रोड होगा.इसके लिए जीएमडीए की तरफ से मंजूरी मिल चूकी हैं और जल्द ही बजट के बाद इस पर काम शुरू होने की उम्मीद हैं .ताकि वाक्य ही लोगों को जल्द से जल्द राहत दी जा सके .....
बाइट - वी उमा शंकर , सीईओ जीएमडीए 
VO- 3 
गुरूग्राम की सडक पर 380 करोड की लगात से जहां एक अनोखा रोड बनाने का प्लान हैं तो वही अगर अथ्योरटी का ये प्लान कामयाब रहा तो फिर शहर की दूसरी सडको को भी इस तर्ज पर रैड लाईट फ्री बनाया जायेगा ताकि जाम को जड से खत्म किया जा सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.