ETV Bharat / city

प्याज के बाद अब लहुसन पहुंचा 200 के पार, सीजनल सब्जियां भी हुई महंगी

प्याज के बाद अब लहुसन 200 के पार पहुंच गया है और सीजनल सब्जियों की कीमतों में भी आए दिन उछाल आ रहा है. जिससे लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है.

garlic now crosses 200 after onion in sohna
प्याज और लहुसन
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जहां प्याज के बढ़े दामों ने लोगों के आंसू निकाल दिए. वहीं लहसुन का भाव भी उछाल मार रहा है. प्याज जहां सौ रुपये किलो को पार कर रहा है. वहीं अब लहसुन के रेट भी दो सौ के पार हो गए हैं. जिससे गृहणियों की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.

प्याज के बाद अब लहुसन पहुंचा 200 के पार

सब्जियों के दामों में रोजाना आ रहा उछाल
वहीं बात अगर बाकी हरी सब्जियों की करें तो उनमें भी रोज उछाल आ रहा है. जिससे सब्जी विक्रेताओं की दुकानदारी भी चौपट हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि लोग सब्जी खरीदने तो जरूर आते हैं. लेकिन दाम सुनते ही उल्टे पांव घर लौट जाते हैं.

सीजनल सब्जी खाना हुआ महंगा
अब आम लोगों का प्याज लहसुन के साथ-साथ अब सीजनल सब्जी खाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि महंगाई को कम करने के लिए सरकार आखिर कब जागेगी.

प्याज भी हुआ महंगा

देश में प्याज के दाम भी आसमान छू रहे हैं. प्याज के दाम अब 100 रुपये किलो भी पार कर गये हैं. जिसके बाद बढ़ती महंगाई को लेकर देशभर में आक्रोश है. प्याज के बढ़ते दामों का मुद्दा तो संसद में भी उठा था. इस पर काफी बहस भी हुई थी और विपक्ष ने इस पर सरकार को काफी घेरा भी था.

दूसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादक देश है भारत

भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादक देश है. इसके बावजूद देश में प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं. इसके लिए जमाखोरी सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि प्याज के दाम इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि सरकार ने प्याज का निर्यात ज्यादा कर दिया है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जहां प्याज के बढ़े दामों ने लोगों के आंसू निकाल दिए. वहीं लहसुन का भाव भी उछाल मार रहा है. प्याज जहां सौ रुपये किलो को पार कर रहा है. वहीं अब लहसुन के रेट भी दो सौ के पार हो गए हैं. जिससे गृहणियों की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.

प्याज के बाद अब लहुसन पहुंचा 200 के पार

सब्जियों के दामों में रोजाना आ रहा उछाल
वहीं बात अगर बाकी हरी सब्जियों की करें तो उनमें भी रोज उछाल आ रहा है. जिससे सब्जी विक्रेताओं की दुकानदारी भी चौपट हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि लोग सब्जी खरीदने तो जरूर आते हैं. लेकिन दाम सुनते ही उल्टे पांव घर लौट जाते हैं.

सीजनल सब्जी खाना हुआ महंगा
अब आम लोगों का प्याज लहसुन के साथ-साथ अब सीजनल सब्जी खाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि महंगाई को कम करने के लिए सरकार आखिर कब जागेगी.

प्याज भी हुआ महंगा

देश में प्याज के दाम भी आसमान छू रहे हैं. प्याज के दाम अब 100 रुपये किलो भी पार कर गये हैं. जिसके बाद बढ़ती महंगाई को लेकर देशभर में आक्रोश है. प्याज के बढ़ते दामों का मुद्दा तो संसद में भी उठा था. इस पर काफी बहस भी हुई थी और विपक्ष ने इस पर सरकार को काफी घेरा भी था.

दूसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादक देश है भारत

भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादक देश है. इसके बावजूद देश में प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं. इसके लिए जमाखोरी सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि प्याज के दाम इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि सरकार ने प्याज का निर्यात ज्यादा कर दिया है.

Intro:सोहना प्याज के दामो के साथ साथ लहसुन भी हुआ 200रुपये किलो

प्याज लहसुन ने बिगाड़ा गृहणियों के रसोई का बजट

रसोई से गायब हुआ प्याज व लहसुन बाकी सब्जियों में भी आया उछाल

आखिर कब मिलेगी मंहगाई की मार से निजात

Body:वीओ...इन दिनों जहाँ सारे देश मे प्याज के आंसू सूखने के नाम नही ले रहे है वही लहसुन ने भी अपना रंग दिखाना सुरु कर दिया है..जहाँ प्याज सौ रुपये किलो को पार कर रही है ..वही अब लहसुन के रेट भी दो सौ पार कर रहे है..जिसे गृहणियों की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है..वही बाकी हरी सब्जियों में भी आये रोज उछाल आ रहा है..जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं की भी दुकानदारी चौपट होने लगी है..सब्जी मंडी में घर से सब्जी खरीदने के लिए तो जरूर आते है..लेकिन सब्जियों के आसमान छूते दामो के भाव सुनकर ही बिना सब्जी खरीदे वापिस अपने घर लौट जाते है...

बाइट:-मोहन सैनी प्रधान सब्जी मंडी व सब्जी विक्रेता सोहना।

Conclusion:वीओ..अब जरा सोहना की इस सब्जी मंडी को देखिए जहाँ पर ग्रहणी सब्जी खरीदने के लिए तो जरूर आती है..लेकिन जब लहसुन व प्याज के रेट सुनती है तो दांतो तले उंगली दबा कर लहसुन और प्याज बिना खरीदे ही वापिस लौट जाती है..वही अगर हम बात करे सिजनेबल अन्य सब्जियों की तो उन के भावों में भी आये दिन उछाल आ रहा है..जिससे आम लोगो का प्याज लहसुन के साथ साथ अब सीजनवल सब्जी खाना भी मुश्किल हो गया है.ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि मंहगाई को कम करने का दम भरने वाली सरकार मंहगाई पर लगाम क्यो नही लगा पा रही है..

बाइट:-सब्जी खरीददार अनिता,देवेंद्र,व अन्य।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.