नई दिल्ली/रोहतक: पीजीआई में एडमिट 45 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की रविवार शाम को मौत हो गई. व्यक्ति गुरुग्राम के सेक्टर-18 का रहने वाला था. व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते 30 अप्रैल को पीजीआई में भर्ती हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मौत के बाद संक्रमित व्यक्ति के शव को पीजीआई ने नगर निगम के हवाले कर दिया जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने रोहतक स्थित एक श्मशान घाट में व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया.
पीजीआई प्रशासन ने पूरी एहतियात बरतते हुए संक्रमित व्यक्ति के शव को नगर निगम के हवाले कर दिया था. वहीं नगर निगम के कर्मचारियों ने रोहतक स्थित एक श्मशान घाट में व्यक्ति का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया.
गौरतलब है कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था और इसलिए नगर निगम के कर्मचारियों ने व्यक्ति का अंतिम संस्कार करते हुए भी संक्रमण का पूरा ध्यान रखा. शमशान घाट में नगर निगम के कर्मचारियों के अलावा कोई व्यक्ति नहीं था, ताकि ये संक्रमण किसी और में न फैले.