नई दिल्ली/गुरुग्राम: इंडियन ऑयल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम मैनेजमेंट कंपनी के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक से पुराना सोफा खरीदने के नाम पर 28,500 रुपये की ठगी कर ली गई. अधिकारी की शिकायत पर गुरुग्राम सेक्टर-17/18 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बीते महीने पूर्व आईओएसपीएम कंपनी के डीजीएम ने घर का पुराना सोफा बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन पोस्ट किया था. इसके बाद उनके नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन करते हुए 9500 रु में सोफा लेने की बात कर ली.
आरोपी ने अधिकारी को झांसे में लेकर गूगल पे एप्लीकेशन डाउनलोड करवा दी और पिन नंबर लेकर खाते से 19,000 रुपये निकाल लिए. इसके बाद आरोपी ने दोबारा झांसे में लेने के लिए अधिकारी को कहा कि गलती से पेमेंट खाते में आ गई है.
उसे दोबारा डालने को कहा अधिकारी के पिन नंबर डालते ही खाते से 9500 रुपये निकलने का मैसेज आ गया. वहीं, ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी. तब जाकर मामला दर्ज हुआ और गुरुग्राम पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.