नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी की सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो गुरुग्राम और अन्य राज्यों में लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिसमें से चार वारदातें गुरुग्राम में ही अंजाम दी गई थी. पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम में बीती 11 जनवरी को गन प्वाइंट पर 10 लाख रुपये की लूट और इससे पहले ओल्ड डीएलएफ इलाके में तीन लूट की वारदातों को इन्हीं आरोपियों ने अंजाम दिया था.
वारदात को अंजाम देने के बाद अंडरग्राउंड हो जाते थे लुटेरे
दरअसल ये चारों बदमाश लूट करने के बाद गायब हो जाते थे. लूट के पैसे के खत्म होने के बाद फिर से रेकी कर नई लूट को अंजाम देते थे. लूट करने का तरीका भी इतना शातिराना था कि किसी लूट को अंजाम देने से पहले फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जिस जगह लूट करनी है. वहां पहुंचते थे और लूट को अंजाम देने के बाद एक और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फरार हो जाते थे. चारों बदमाश अलग-अलग रास्तों से फरार होकर सालों तक पुलिस को चकमा देते रहे थे.
ये भी पढ़ें:करनाल पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, तीन चोरी की बाइक बरामद
कर्ज और जरूरत के लिए करते थे लूटपाट: एसीपी क्राइम
गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इन चारों बदमाशों को गुरुग्राम से ही गिरफ्तार किया है. चारों बदमाश गुरुग्राम और अन्य राज्यों में अपने कर्जे, जरूरत, उधारी और खर्च के नाम पर लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशीली दवाइयों के साथ युवक को किया गिरफ्तार
सख्ती से पूछताछ करने पर कई मामलों का हो सकता है खुलासा: एसीपी क्राइम
उन्होंने कहा कि जब इनसे सख्ती से पूछताछ की जाएगी तो इनके द्वारा वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और सभी वो वारदातें जो इनके द्वारा अंजाम दी गई है उनका खुलासा हो सकेगा. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस इन चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गन पॉइंट पर लूटी गई सभी वारदातों की राशि बरामद करने की कोशिश की जा रही है.