नई दिल्ली/गुरुग्राम: 26 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों में से चार यूपी के कासगंज के रहने वाले हैं. वहीं एक गुरुग्राम का ही रहने वाला है. पुलिस इन सभी आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
क्या है मामला?
कुछ दिन पहले शहर के सब्जी मंडी में किराने के दुकानदार से गन प्वाइंट पर पांच बदमाशों ने 26 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर लिया. जबकी बाकी फरार चल रहे थे.
कैसे दिया वारदात को अंजाम ?
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक इन लोगों में से एक आरोपी जो गुरुग्राम की सब्जी मंडी में काम करता है, उसने करीब एक महीने तक दुकानदार की रेकी की और फिर प्लान के तहत इसने अपने चार और साथियों को यूपी से बुलाया. जिसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर करीब पांच दिन तक दुकानदार की रेकी की. पुलिस ने बताया कि ये सभी दुकानदार के आने जाने के रास्ते पर बारिकी से नजर रखी. उसके बाद इन्होंने वारदात को अंजाम दिया.
मामले के बारे में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस काफी दिन से इस मामले को सुलझाने में जुटी थी. उन्होंने बताया कि इसमें से एक आरोपी जो गुरुग्राम का ही रहने वाला है, वारदात के दिन ही पकड़ा गया. लेकिन इसके चार साथी फरार थे. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी. ताकि आरोपियों से कुछ और अहम खुला से हो सके.