नई दिल्ली/गुरुग्रामः महिला सुरक्षा को लेकर सरकार भले की कितने ही कड़े कानून क्यों ना बना दे, लेकिन आज भी दबंगों को इन कानूनों की कोई फिक्र नहीं है. जिसके चलते प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावे पूरी तरह फेल होते दिखाई दे रहे हैं.
8वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़
मामला सोहना के सदर थाना के गांव दमदमा का है, जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ पहले तो छेड़खानी हुई और जब उसके पिता ने आरोपी के परिजनों से मामले की शिकायत की तो आरोपी के भाई और चाचा ने उसे बुरी तरह पीट-पीटकर घायल कर दिया.
आरोपी के परिजनों ने छात्रा के पिता को पीटा
पीड़ित छात्रा के पिता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 8वीं क्लास में पढ़ती है और उसके पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक स्कूल जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी करता था. जब भी लड़की घर से बाहर किसी काम के लिए जाती थी, उस समय भी वह उसका पीछा करता था. इस मामले की शिकायत जब आरोपी के परिजनों से की तो उसके भाई और चाचा ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मामले में सोहना सदर थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयान पर आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.