नई दिल्ली/रेवाड़ीः राजस्थान की ओर से आए टिड्डी दल ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में फसलों को बर्बाद कर रेवाड़ी में प्रवेश कर लिया है. लाखों की तादाद में पहुंची टिड्डियां जिस भी खेत में बैठीं, वहां की फसल बर्बाद कर दी. शुक्रवार को राजस्थान सीमा से सटे महेंद्रगढ़ में टिड्डियों का झुंड दिखते ही किसान और प्रशासन अलर्ट हो गए. किसानों ने अपने स्तर पर टिड्डियों से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
थाली बजाकर मचाया शोर
शुक्रवार शाम करीब 5 बजे ये टिड्डी दल रेवाड़ी जिले के दर्शन गांव पहुंचा. गांव में टिड्डियों के आने की सूचना मिलते ही किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों को और दौड़ पड़े. किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए देसी नुस्खे अपनाए. इस दौरान उन्होंने अपने खेतों में आग जलाकर धुंआ किया और थाली बजाकर शोर मचाया ताकि टिड्डियां इस ओर न आएं.
नहीं मिली कोई मदद- किसान
किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा उनको टिड्डी दल के आने की सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. किसान जसवंत ने कहा कि वो अपने परिवार के लोगों के साथ खेतों में मौजूद है. जब तक टिड्डी दल का ये खतरा नहीं टल जाता तब तक वो खेतों में खड़े रहकर थालियां बजाते रहेंगे और टिड्डियों को भगाते रहेंगे.
वहीं कृषि अधिकारी के अनुसार टिड्डी दल से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. टिड्डी दल के किसी एक जगह बैठने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही ये टिड्डी दल एक जगह बैठेगा इस पर कीटनाशक का स्प्रे कर इसे नष्ट करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि ये फसल को बर्बाद न कर सकें. उन्होंने बताया कि इस टिड्डी दल की लंबाई 10 किलोमीटर और चौड़ाई 8 किलोमीटर मीटर बताई जा रही है जा रही है.