ETV Bharat / city

गुरुग्राम में किसानों ने अडानी लॉजिस्टिक रेलवे ट्रैक किया जाम - गुरुग्राम अडानी लॉजिस्टिक रेलवे ट्रैक जाम

गुरुवार को देशभर में किसानों की ओर से रेल रोको अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में किसानों ने गुरुग्राम में अडानी लॉजिस्टिक की रेल लाइन को घंटे भर तक बाधित किया.

farmers-jammed-adani-logistics-railway-track-in-gurugram
गुरुग्राम में किसानों ने अडानी लॉजिस्टिक रेलवे ट्रैक किया जाम
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: किसान संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को देशभर में रेल रोको अभियान चलाया गया. इस अभियान का असर साइबर सिटी गुरुग्राम में भी देखने को मिला. जहां किसानों पातली रेलवे लाइन पर पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं अडानी लॉजिस्टिक की रेल लाइन को घंटे भर तक बाधित किए रखा.

गुरुग्राम में किसानों ने अडानी लॉजिस्टिक रेलवे ट्रैक किया जाम

वहीं किसानों के रेल रोको अभियान को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा. इस दौरान पुलिस किसानों को रेलवे ट्रैक पर जाने से नहीं रोक पाई. हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसान मेन रेल ट्रैक को जाम नहीं कर पाए.

ये भी पढ़िए: सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत

ये ट्रेनें हुई लेट

बता दे कि दोहपर 12 बजे से 4 बजे के बीच कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन इस ट्रैक से गुजरनी थी, जिसमें आला हजरत (भुज बरेली एक्सप्रेस), जयपुर दिल्ली स्पेशल (दिल्ली से जयपुर), जम्मू तवी(जैसलेमर से जम्मू) और आश्रम एक्सप्रेस(दिल्ली से अहमदाबाद )शामिल थी. जो रेल रोको अभियान की वजह से लेट हो गई.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: किसान संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को देशभर में रेल रोको अभियान चलाया गया. इस अभियान का असर साइबर सिटी गुरुग्राम में भी देखने को मिला. जहां किसानों पातली रेलवे लाइन पर पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं अडानी लॉजिस्टिक की रेल लाइन को घंटे भर तक बाधित किए रखा.

गुरुग्राम में किसानों ने अडानी लॉजिस्टिक रेलवे ट्रैक किया जाम

वहीं किसानों के रेल रोको अभियान को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा. इस दौरान पुलिस किसानों को रेलवे ट्रैक पर जाने से नहीं रोक पाई. हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसान मेन रेल ट्रैक को जाम नहीं कर पाए.

ये भी पढ़िए: सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत

ये ट्रेनें हुई लेट

बता दे कि दोहपर 12 बजे से 4 बजे के बीच कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन इस ट्रैक से गुजरनी थी, जिसमें आला हजरत (भुज बरेली एक्सप्रेस), जयपुर दिल्ली स्पेशल (दिल्ली से जयपुर), जम्मू तवी(जैसलेमर से जम्मू) और आश्रम एक्सप्रेस(दिल्ली से अहमदाबाद )शामिल थी. जो रेल रोको अभियान की वजह से लेट हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.