नई दिल्ली/पलवल: नेशनल हाइवे-19 पर चल रहे किसानों ने धरने पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया. किसानों ने सीएम से मांग करते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से कृषि मत्री को मंत्रिमंड़ल से बर्खास्त करना चाहिए, वहीं किसानों ने शपथ लेते हुए कहा कि पलवल जिले में कृषि मंत्री जेपी दलाल का कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा.
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के किसानों की मौत के विवादित बयान का मामला तूल पकड़ रहा है. सोशल मीडिया से लकर हर वर्ग कृषि मंत्री जेपी दलाल की निंदा कर रहा है. हालांकि जेपी दलाल ने अपने इस बयान पर किसानों से माफी भी मांग ली है. लेकिन किसानों में जेपी दलाल को लेकर रोष बना हुआ है.
पलवल में किसान आंदोलन कमेटी के अध्यक्ष स्वामी श्रद्धानंद सरसवती ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है. ऐसी टिप्पणी करने पर किसानों ने निंदा प्रस्ताव पास किया है. किसानों ने कहा कि एक मंत्री के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना अशोभणीय है. ऐसे व्यक्ति को अब कतई मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.