नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में मंगलवार को बुजुर्गों ने पेंशन नहीं मिलने से नाराज होकर कस्बे के फव्वारा चौक पर जाम लगा दिया. जाम लगने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
पेंशन नहीं मिलने पर लगाया जाम
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बुजुर्गों को पेंशन दिलवाने का आश्वासन देकर भारी मशक्कत के बाद जाम खुलावा दिया, लेकिन जब बुजुर्ग पोस्ट ऑफिस में पेंशन की मांग करने लगे गए तो पोस्ट ऑफिस कर्मियों ने इंटरनेट नहीं होने की बात कहकर बुजुर्गों को पेंशन देने से फिर मना कर दिया.
हर महीने होती है पेंशन मिलने में दिक्कत
पेंशन नहीं मिलने ने नाराज बुजुर्गों ने कहा कि डाकघर कर्मी हर महीने पेंशन देने के लिए बुजुर्गों के कई दिनों तक चक्कर लगवाते हैं. उसके बाद पेंशन देते हैं. ऐसा ही उनके साथ अबकी बार भी किया जा रहा है. जबकि दीपावली का त्योहार आ रहा है.
बुजुर्गों ने कहा कि जब बुजुर्ग पेंशन लेने के लिए आते हैं तो डाकघर कर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जिससे परेशान बुजुर्गों ने रोड जाम कर अपना विरोध जताया और पेंशन दिलाने की मांग की.
वहीं पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए सिर्फ इतना बताया कि इंटरनेट नहीं चलने से बुजुर्गों को पेंशन देने में देरी हो रही है.