नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में एक बुजुर्ग की हत्या कर शव को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस मृतक बुजुर्ग के शव की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. सूचना मिलत ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
लापता बुजुर्ग के कपड़े मिलने से सनसनी
पुलिस को नहर के पास से जूते, कपड़े और खून के निशान मिले है. पुलिस ने बताया कि मृतक एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के गेट पर चाय बेचता था. सोहना सदर थाना क्षेत्र के अंर्तगत गांव हाजीपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के गेट पर चाय बेचने वाले 63 साल के बुजुर्ग दुकान से लापता मिला.
चाय बेचता था मृतक बुजुर्ग
बाद में नहर के पास बुजुर्ग के जूते, कपड़े और खून पड़ा हुआ मिला. मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंशिक टीम और फायर बिर्गेड की टीम को मौके पर बुलाया, जिसके बाद गोताखोरो द्वारा मृतक बुजुर्ग के शव को तलाश किया जा रहा है.
रात को दुकान पर ही सो जाता था मृतक बुजुर्ग
मृतक के बेटे के अनुसार मृतक हुकमचंद सोहना पलवल रोड पर बने एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के गेट पर चाय की दुकान थी, जो रात के समय दुकान पर ही सो जाते थे. जब बुजुर्ग हुकमचंद सुबह घर नही गया तो परिजनों ने दुकान पर आकर देखा तो बुजुर्ग दुकान से गायब था.
शव की तलाश के लिए बुलाए गए गोताखोर
वहीं जब परिजनों ने बुजुर्ग की तलाश की गई तो दुकान के साथ से ही गुजर रही गुरुग्राम कैनाल नहर के साथ बुजुर्ग के कपड़े व जूते पड़े हुए मिले व खून भी पड़ा हुआ मिला, जिसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई है. फिलहाल शव की तलाश जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.