ETV Bharat / city

नूंह में 77% टीकाकरण का काम पूरा, संस्थागत डिलीवरी भी बढ़ी

नूंह के सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया ने रविवार को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी बाकी स्वास्थ्य सेवाएं जिले में समय पर दी जा रही हैं.

during corona pandemic other medical facilities are also provided on time in nuh
नूंह में 77% टीकाकरण का काम पूरा, संस्थागत डिलीवरी भी बढ़ी
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:07 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए विभाग द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं. जिले का कुछ समय पहले कार्यभार संभालने वाले सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया ने बताया कि जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. पिछले कुछ माह में टीकाकरण की दर जिले में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इस समय जिले में 77 फीसदी टीकाकरण किया जा चुका है.

नूंह में 77% टीकाकरण का काम पूरा, संस्थागत डिलीवरी भी बढ़ी

डॉक्टर पुनिया ने कहा कि नूंह जिले में डिलीवरी की संख्या काफी अधिक है. संस्थागत डिलीवरी पर महिलाओं को और ज्यादा सुविधा दी जाए, इसके अलावा शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों में कमी लाई जाए. इस पर भी फोकस किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने कहा कि नूंह जिले की सभी पीएचसी का दौरा कर लिया है. इसके अलावा पीएचसी का दौरा भी किया जा रहा है जहां सभी सेवाओं में सुधार की गुंजाइश है, वहां पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

सीएमओ ने कहा कि जिले में पीएचसी/सीएचसी के अलावा सामान्य अस्पताल मड़ीखेड़ा या अन्य जितने भी भवन निर्माण के कार्य स्वास्थ्य विभाग के चल रहे हैं. उसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से समय-समय पर बातचीत होती रहती है. भवन निर्माण के कार्य में तेजी लाई जाए ताकि लोगों को समय रहते स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके, इस पर विभाग फोकस कर रहा है. कुल मिलाकर पिछले कुछ माह से भले ही कोरोना का अहम रोल रहा हो, लेकिन जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में अच्छा परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

नई दिल्ली/नूंह: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए विभाग द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं. जिले का कुछ समय पहले कार्यभार संभालने वाले सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया ने बताया कि जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. पिछले कुछ माह में टीकाकरण की दर जिले में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इस समय जिले में 77 फीसदी टीकाकरण किया जा चुका है.

नूंह में 77% टीकाकरण का काम पूरा, संस्थागत डिलीवरी भी बढ़ी

डॉक्टर पुनिया ने कहा कि नूंह जिले में डिलीवरी की संख्या काफी अधिक है. संस्थागत डिलीवरी पर महिलाओं को और ज्यादा सुविधा दी जाए, इसके अलावा शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों में कमी लाई जाए. इस पर भी फोकस किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने कहा कि नूंह जिले की सभी पीएचसी का दौरा कर लिया है. इसके अलावा पीएचसी का दौरा भी किया जा रहा है जहां सभी सेवाओं में सुधार की गुंजाइश है, वहां पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

सीएमओ ने कहा कि जिले में पीएचसी/सीएचसी के अलावा सामान्य अस्पताल मड़ीखेड़ा या अन्य जितने भी भवन निर्माण के कार्य स्वास्थ्य विभाग के चल रहे हैं. उसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से समय-समय पर बातचीत होती रहती है. भवन निर्माण के कार्य में तेजी लाई जाए ताकि लोगों को समय रहते स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके, इस पर विभाग फोकस कर रहा है. कुल मिलाकर पिछले कुछ माह से भले ही कोरोना का अहम रोल रहा हो, लेकिन जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में अच्छा परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.