ETV Bharat / city

हरियाणा: ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ी कॉटन, 6 महीने बाद खुला राज - गुरुग्राम सिजेरियन ऑपरेशन महिला पेट कॉटन

गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल का कारनामा सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला का सिजेरियन ऑपरेशन करते वक्त उसके पेट में कॉटन छोड़ दी.

doctor left cotton lady stomach sigerian operation shiva hospital gurugram
ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ी कॉटन
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पातल द्वारा बड़ी लापरवाही करने का मामला सामने आया है, जिससे एक महिला की जान पर बन आई. दरअसल, प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों पर सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कॉटन छोड़ने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि अस्पताल ने अपनी गलती छुपाने के लिए महिला का दोबारा से ऑपरेशन तक कर दिया, जिसके बाद से महिला को होश नहीं आया है. महिला के पति का आरोप है कि ऑपरेशन से पहले उनसे अनुमति तक नहीं ली गई थी.

बता दें कि 24 साल की पीड़िता मूल रूप से नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली है और करीब 6 महीने पहले उसे डिलीवरी के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 5 स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने केस गंभीर बताते हुए महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई. इसके बाद जब महिला घर गई तो उसके पेट में दर्द रहने लगा. कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसका अल्ट्रासाउंड करवाया गया.

ये भी पढ़िए: Free ration distribution: दिल्ली के स्कूलों में बिना कार्ड वालों को दिया जा रहा राशन

जब महिला के पति ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट चेक की तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, अल्ट्रासाउंड में पता चला कि महिला के पेट में कॉटन है, जिसकी वजह से उसके पेट मे दर्द रहता है और ऑपरेशन वाली जगह लाल हो गई है. इस पर महिला के पति ने उसी अस्पताल से संपर्क किया जहां ऑपरेशन किया गया था, लेकिन पहले डॉक्टरों ने पेट में कॉटन होने से ही इनकार कर दिया.

ये भी पढ़िए: Delhi Violence: तीन आरोपियों को मिली जमान

जब डॉक्टरों को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाई गई तो आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया. महिला के पति का आरोप है कि अस्पताल ने बिना उनकी अनुमति के महिला का ऑपरेशन कर दिया. महिला के पति का कहना है कि ऑपरेशन के बाद से महिला को होश नहीं आया है. वहीं अब महिला के पति ने एक एनजीओ की मदद से प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ आवाज उठाई है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पातल द्वारा बड़ी लापरवाही करने का मामला सामने आया है, जिससे एक महिला की जान पर बन आई. दरअसल, प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों पर सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कॉटन छोड़ने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि अस्पताल ने अपनी गलती छुपाने के लिए महिला का दोबारा से ऑपरेशन तक कर दिया, जिसके बाद से महिला को होश नहीं आया है. महिला के पति का आरोप है कि ऑपरेशन से पहले उनसे अनुमति तक नहीं ली गई थी.

बता दें कि 24 साल की पीड़िता मूल रूप से नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली है और करीब 6 महीने पहले उसे डिलीवरी के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 5 स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने केस गंभीर बताते हुए महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई. इसके बाद जब महिला घर गई तो उसके पेट में दर्द रहने लगा. कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसका अल्ट्रासाउंड करवाया गया.

ये भी पढ़िए: Free ration distribution: दिल्ली के स्कूलों में बिना कार्ड वालों को दिया जा रहा राशन

जब महिला के पति ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट चेक की तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, अल्ट्रासाउंड में पता चला कि महिला के पेट में कॉटन है, जिसकी वजह से उसके पेट मे दर्द रहता है और ऑपरेशन वाली जगह लाल हो गई है. इस पर महिला के पति ने उसी अस्पताल से संपर्क किया जहां ऑपरेशन किया गया था, लेकिन पहले डॉक्टरों ने पेट में कॉटन होने से ही इनकार कर दिया.

ये भी पढ़िए: Delhi Violence: तीन आरोपियों को मिली जमान

जब डॉक्टरों को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाई गई तो आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया. महिला के पति का आरोप है कि अस्पताल ने बिना उनकी अनुमति के महिला का ऑपरेशन कर दिया. महिला के पति का कहना है कि ऑपरेशन के बाद से महिला को होश नहीं आया है. वहीं अब महिला के पति ने एक एनजीओ की मदद से प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ आवाज उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.