नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मंगलवार को नूंह के विश्राम गृह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा बीसीए को दिए गए आरक्षण को लेकर समाज के लोगों से बातचीत की. डिप्टी स्पीकर ने बीसीए समाज के लोगों को आगामी 29 नवंबर को हिसार में होने जा रहे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की बात कही. इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे और बीसीए समाज के लोग उनका सम्मान करेंगे.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने बीसीए के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है. चुनाव में जिस तरह एससी समाज के लोगों को आरक्षण दिया हुआ है ठीक उसी तरह पंचायत चुनाव में 8 प्रतिशत आरक्षण बीसीए समाज के लोगों को दिया जाएगा. चुनाव में देरी नहीं होगी तय समय पर ही चुनाव होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन एवं चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की हुई है.
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि समाज के लोग संगठित नहीं है और ना ही आर्थिक स्थिति से मजबूत हैं. अब ना केवल इस आरक्षण के बाद वे आरक्षित किए गए वादों में सरपंच बन सकेंगे बल्कि जिला पार्षद एवं पंचायत समिति में भी लगभग दो-दो प्रतिनिधि चुने जा सकेंगे. इससे समाज का विकास होगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीसीए समाज के लोगों को ये बड़ा उपहार दिया है इसलिए समाज के लोग बेहद उत्साहित हैं और वे अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री का आगामी 29 नवंबर को हिसार रैली में भव्य सम्मान समारोह करने जा रहे हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का विशेष ख्याल रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से बीसीए समाज के लोग बड़ी तादाद में शामिल होंगे.