नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में सेक्टर-12 स्थित हुडा कंवेशन हॉल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पिछली ग्रीवेंस कमेटी के बचे 16 परिवादों पर सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान 3 मामलों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया तो वहीं 13 मामले फिर से पेंडिंग छोड़ दिए गए. ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ चेयरमैन नैनपाल रावत, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर सहित आला प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
सबसे ज्यादा मिलीं पुलिस विभाग की शिकायतें
बैठक में सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस विभाग की मिली तो वहीं बाकी कुछ शिकायतें दूसरे विभागों से भी प्राप्त हुई. इस दौरान एक कॉलोनी से रास्ते पर भारी वाहन निकलने के मामले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहीं रोक सकते, जब वो खुद संसद में ट्रैक्टर लेकर जा सकते हैं तो फिर कॉलोनी के रास्ते से कैसे रोक सकते हैं.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बेरोजगार के मामले उनके सामने आ रहे हैं. इसके लिए वो उद्योग जगत के लोगों से बैठक कर रहे हैं और जल्द बेरोजगारी की समस्या को दूर कर दिया जाए. वहीं पटेल नगर, सेक्टर 4 नहर के साथ बसी हुई कॉलोनियों को मिले तोड़फोड़ के नोटिस पर जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का नोटिस है. अगर उसमें सरकार कुछ हस्तक्षेप कर सकेगी तो वो जरूर कोई ना कोई रास्ता निकालेंगे.