नई दिल्ली/गुरुग्राम: एनसीआर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों में पुलिस प्रशासन को बिल्कुल खौफ नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, गुरुग्राम के पॉश इलाके और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की कोठी के ठीक पीछे बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर 8 लाख रुपये लूट लिए.
ये है पूरा मामला
ये वाक्या दोपहर करीब 3 बजे का है, जब महरौली रोड स्थित सीएनजी पंप पर काम करने वाला कर्मचारी राजू बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहा था. इसी दौरान कुछ दूरी पर 3 बदमाश पीछे बाइक से आते हैं और राजू को चाकू मारकर पैसों से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो जाते हैं.
इसके ठीक बाद राजू को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पीड़ित राजू की हालत अब ठीक बताई गई है. हालांकि, ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बहरहाल, गुरुग्राम पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुट चुकी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
इन पहलुओं पर भी होगी जांच
गौरतलब है कि इस तरह की वारदात तभी होती है, जब बदमाशों को पहले से पूरी जानकारी होती है. बदमाशों को पता था कि कर्मचारी पैसे जमा कराने के लिए जाने वाला है. संभावना है कि इस बात की सूचना पंप के किसी कर्मचारी से ही मिली होगी. एक जो बड़ा सवाल है वो है रास्ते को लेकर.
सेक्टर-14 थाना प्रभारी वेदपाल कहते हैं कि कई सवालों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई है. जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.