नई दिल्ली/नूंह: जिला एवं सत्र अदालत ने पांच सड़क दुर्घटना क्लेम में 85 लाख 50 हजार का मंचाट पारित कर लॉकडाउन में डिजिटल सुनवाई के दौरान बड़ा फैसला सुनाया है. ये फैसला न्यायालय के सेशन जज नीरजा कुलवंत और प्रशांत राणा अतिरिक्त सेशन जज की अदालत ने डिजिटल तरीके से सुनाया है जो अब तक का सबसे बड़ा फैसला है.
5 लोगों की मौत हो गई थी
पीड़ित की ओर से वकील अशरफ खान ठेक ने बताया कि मेवात में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें क्लेम कर उसकी ओर से अदालत में याचिका दायर की हुई थी. नूंह अदालत में उनकी तरफ से दायर पांच सड़क हादसों के मामले में नूंह अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है.
मुकदमों की सुनवाई में तेजी दिखाई
उन्होंने बताया कि सेशन जज की अदालत ने दो मामलों में 16-16 लाख और अतिरिक्त सेशन जज प्रशांत राणा की अदालत ने 3 मामलों में दो में 17 लाख 30 हजार, 19 लाख और 17 लाख 30 हजार का फैसला सुनाया है. उन्होंने बताया कि अदालत ने बढ़ते हुए मुकदमे के दबाव को देखते हुए बड़ा सराहनीय काम किया है.
एचडीएफसी एग्रो जनरल बीमा कंपनी की तरफ से अक्षय छितिज बोस अपने वकील संदीप मित्तल मालब प्रार्थी की तरफ से अशरफ वकील से पेश हुए और अदालत ने फाइल पुटअप करके फैसला कराया है. उन्होंने कहा कि जब से अदालत में सेशन जज नीरजा कुलवंत आई हैं और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इस मुकदमों में तेजी दिखाई है.