नई दिल्ली/गुरुग्राम: शहर के सभी प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital Gurugram) अब 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों को 24 घंटे कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने का कार्य शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सिविल सर्जन डाॅक्टर विरेन्द्र यादव ने सभी अस्पतालों को अनुमति दे दी है.
गुरुग्राम के सिविल सर्जन ने बताया कि सभी अस्पतालों को भेजे पत्र में कहा है कि आप 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) अपने अस्पताल में प्रतिदिन 24 घंटे शुरू कर सकते हैं. इसमें वैक्सीन लेने के इच्छुक व्यक्तियों को पहली और दूसरी डोज के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेनी होगी.
ये भी पढ़ें- Delhi vaccination: 13.94 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज
उन्होंने अस्पतालों को वैक्सीनेशन कार्य सरकार की हिदायतों के साथ करने के निर्देश देते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन साइट्स पर आपातकालीन मेडिकल सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए ताकि किसी भी विपरित स्थिति को संभाला जा सके.