नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चौथे चरण में कई छूट देने के बाद कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. अब मानेसर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
सूत्रों से पता चला है कि ये व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बाकी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि, बीते दिनों भी मारुति सुजुकी के एचआर डिपार्टमेंट में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
गौरतलब है कि मारुति ने गुरुग्राम संयंत्र में 22 मार्च से उत्पादन बंद कर दिया था, जब लॉकडाउन का पहला चरण लागू किया गया था. बाद में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद पहले 12 मई को मानेसर प्लांट में काम शुरू किया गया था और फिर 18 मई से उद्योग विहार के प्लांट में भी प्रोडक्शन शुरू की गई थी.