ETV Bharat / city

निगम की तैयारी पूरी, जानें डेंगू से कैसे लड़ेगा गुरुग्राम? - डेंगू पर निगम की मुहिम

इस बार शहर को डेंगू और मलेरिया से बचाने के लिए निगम प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. नगर निगम शहर भर में फॉगिंग कर रहा है और शहर भर में जागरुकता अभियान भी चला रहा है.

डेंगू से लड़ने की तैयारी में नगर निगम गुरुग्राम.
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 11:49 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी को डेंगू फ्री बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम के तहत नगर निगम इस महीने को डेंगू मंथ के रूप में मना रहा है. इस मुहिम के तहत शहर में निगम की तरफ से 3 लाख घरों में सर्वे कराया गया है.

डेंगू से लड़ने की तैयारी में नगर निगम गुरुग्राम.

गुरुग्राम शहर को डेंगू फ्री बनाने के लिए नगर निगम कई स्तरों पर काम कर रहा है.

  • शहर भर में दवाओं की फॉगिंग
  • घरों में जाकर कूलरों का सर्वे
  • लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान
  • तालाबों में गंगौजिया मछली डलवाना, ये मछली मलेरिया और डेंगू के लार्वा खाती है.

इसके साथ ही निगम ने इस काम के लिए कुछ अधिकारयों को भी ड्यूटी पर निश्चित किया है. इस बार शहर को डेंगू मलेरिया से बचाने के लिए निगम हर संभव प्रयास कर रहा है.


डेंगू मलेरिया से कैसे करें बचाव ?

  • घर के आस-पास पानी जमा न होने दें
  • कूलर और फ्रीज के पीछे लगे वाटर टब की नियमित सफाई करें
  • टायर, प्लास्टिक की बोतल आदि न फेंके
  • गड्ढों को मिट्टी से भर दें
  • नगर निगम में कॉल कर नियमित फॉगिंग कराएं

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी को डेंगू फ्री बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम के तहत नगर निगम इस महीने को डेंगू मंथ के रूप में मना रहा है. इस मुहिम के तहत शहर में निगम की तरफ से 3 लाख घरों में सर्वे कराया गया है.

डेंगू से लड़ने की तैयारी में नगर निगम गुरुग्राम.

गुरुग्राम शहर को डेंगू फ्री बनाने के लिए नगर निगम कई स्तरों पर काम कर रहा है.

  • शहर भर में दवाओं की फॉगिंग
  • घरों में जाकर कूलरों का सर्वे
  • लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान
  • तालाबों में गंगौजिया मछली डलवाना, ये मछली मलेरिया और डेंगू के लार्वा खाती है.

इसके साथ ही निगम ने इस काम के लिए कुछ अधिकारयों को भी ड्यूटी पर निश्चित किया है. इस बार शहर को डेंगू मलेरिया से बचाने के लिए निगम हर संभव प्रयास कर रहा है.


डेंगू मलेरिया से कैसे करें बचाव ?

  • घर के आस-पास पानी जमा न होने दें
  • कूलर और फ्रीज के पीछे लगे वाटर टब की नियमित सफाई करें
  • टायर, प्लास्टिक की बोतल आदि न फेंके
  • गड्ढों को मिट्टी से भर दें
  • नगर निगम में कॉल कर नियमित फॉगिंग कराएं
Intro:गुरुग्राम को डेंगू फ्री बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से मुहिम शुरू की गई है....इस मुहिम के तहत नगर निगम डेंगू मंथ के रूप में इस महिने को बना रहा है....इसके तहत शहर के सभी घरों में निगम की तरफ से 3 लाख घरों में सर्वे भी कराया गया है....

Body:गुरुग्राम नगर निगम ने इस बार शहर को डेंगू फ्री बनाने के लिए कई स्तर पर कार्य किया जा रहा है....इसमें सबसे बड़ा कदम है फॉगिंग और घरों के सर्वे का इसके साथ गंगौजिया मछलियों को भी तलाब में डलवाया गया है जिससे वो डेंगू के लार्वा को खा जाये...वही इस पहल को लेकर नगर निगम की तरफ से अपने कुछ अधिकारियों की डयूटी भी निश्चित की गई है..डेंगू औऱ मलेरिया को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है...निगम का दावा है कि इस बार लोगों को जिस तरह से जागरूक किया जा रहा है उससे इस बार काफी फर्क भी नजर आ रहा है......

बाइट-ब्रहमदीप संधू, सीएमओ, नगर निगम Conclusion:गुरुग्राम डेंगू को लेकर नगर निगम सभी 35 वार्ड में फॉगिंग भी करा रहा है...जिससे लोगों को राहत मिल सके....वही किसी भी व्यक्ति को अपने इलाके में नजर आ रहा है कि वहां डेंगू होने की संभावना है या कही मच्छर पनप रहे है...तो निगम को कॉल करके फॉगिंग या दवाई का छिडकाव करा सकता है....इसके लिए निगम की तरफ टॉल फ्री नंबर भी चलाया जा रहा है....वही निगम की तरफ से घर घर जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वो डेंगू को लेकर सतर्क रहे और अपने कुलर में भारी की सफाई करते रहे....आसपास कही पानी को नहीं भरने दे...वही फ्रीज के पीछे रखे बॉक्स की भी सफाई समय पर करे.....जिससे डेंगू से बचाव हो सकता है...वही इसके अलावा गुरुग्राम में करीब 3 लाख घरों का सर्वे किया गया है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.