ETV Bharat / city

नूंह: गेहूं फसल खरीद के दौरान अनाज मंडी में गड़बड़ी कर किसानों को लगाया जा रहा चूना

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 2:19 PM IST

सोमवार को नूंह जिले की अनाज मंड़ियों से गड़बड़झाला के मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि नूंह जिले में आढ़तियों और खरीद एजेंसियों की मिलीभगत से किसानों को चूना लगाया जा रहा है. वहीं डीसी का कहना है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

Cheating with farmers in Nuh district mandis
गेहूं फसल खरीद के दौरान अनाज मंडी गड़बड़ी कर किसानों को लगाया जा रहा चूना

नई दिल्ली/नूंह: प्रदेशभर में सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. वहीं नूंह जिले की अनाज मंडियों में भी किसानों की चहल पहल देखने को मिली. नूंह में गेहूं की खरीद के दौरान किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा. साथ ही गेहूं अनाज मंडी में डालने के बाद किसान अपने-अपने घरों को लौट गए.

गेहूं फसल खरीद के दौरान अनाज मंडी गड़बड़ी कर किसानों को लगाया जा रहा चूना

नूंह जिले की अनाज मंडियों में सरसों और गेहूं की खरीद में गड़बड़झाला रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले की फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में कांग्रेस के विधायक मामन खान ने औचक निरीक्षण कर आढ़तियों-खरीद एजेंसियों की मिलीभगत को उजागर करने का काम किया. विधायक मामन खान ने इस मामले को सरकार के संज्ञान में भी लाने का काम किया.

सरसों की खरीद में गड़बड़झाला

वहीं पुन्हाना अनाज मंडी में भी सरसों की खरीद में गड़बड़झाला करने का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को जैसे ही मामले की शिकायत मिली तो उन्होंने दौरा कर हालात का जायजा लिया. शिकायत के आधार पर एसडीम पुनहाना वैशाली शर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा

वहीं डीसी पंकज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तुलाई के नाम पर किसी भी आढ़ती-अधिकारी, कर्मचारी को गड़बड़झाला नहीं करने दिया जाएगा. किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. वहीं सोमवार को अनाज मंडी में नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद भी हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कोई गड़बड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

वहीं पूर्व विधायक बीजेपी नेता चौधरी जाकिर हुसैन भी नूंह की अनाज मंडी पहुंचे. पूर्व विधायक ने कहा कि अनाज मंडियों से गेहूं और सरसों की खरीद में गड़बड़झाला के मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी जांच की जा रही है. सरकार ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने नूंह अनाज मंडी का दौरा किया है और यहां इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है.

नई दिल्ली/नूंह: प्रदेशभर में सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. वहीं नूंह जिले की अनाज मंडियों में भी किसानों की चहल पहल देखने को मिली. नूंह में गेहूं की खरीद के दौरान किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा. साथ ही गेहूं अनाज मंडी में डालने के बाद किसान अपने-अपने घरों को लौट गए.

गेहूं फसल खरीद के दौरान अनाज मंडी गड़बड़ी कर किसानों को लगाया जा रहा चूना

नूंह जिले की अनाज मंडियों में सरसों और गेहूं की खरीद में गड़बड़झाला रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले की फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में कांग्रेस के विधायक मामन खान ने औचक निरीक्षण कर आढ़तियों-खरीद एजेंसियों की मिलीभगत को उजागर करने का काम किया. विधायक मामन खान ने इस मामले को सरकार के संज्ञान में भी लाने का काम किया.

सरसों की खरीद में गड़बड़झाला

वहीं पुन्हाना अनाज मंडी में भी सरसों की खरीद में गड़बड़झाला करने का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को जैसे ही मामले की शिकायत मिली तो उन्होंने दौरा कर हालात का जायजा लिया. शिकायत के आधार पर एसडीम पुनहाना वैशाली शर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा

वहीं डीसी पंकज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तुलाई के नाम पर किसी भी आढ़ती-अधिकारी, कर्मचारी को गड़बड़झाला नहीं करने दिया जाएगा. किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. वहीं सोमवार को अनाज मंडी में नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद भी हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कोई गड़बड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

वहीं पूर्व विधायक बीजेपी नेता चौधरी जाकिर हुसैन भी नूंह की अनाज मंडी पहुंचे. पूर्व विधायक ने कहा कि अनाज मंडियों से गेहूं और सरसों की खरीद में गड़बड़झाला के मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी जांच की जा रही है. सरकार ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने नूंह अनाज मंडी का दौरा किया है और यहां इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.