नई दिल्ली/नूंह: अल आफिया नागरिक अस्पताल मांडी खेड़ा में नूंह के लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए सेंट्रल ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन(Central oxygen gas pipe line) का काम किया जा रहा है. इसके जरिए जितने भी मरीजों के बेड होंगे उन तक ऑक्सीजन की सप्लाई को पहुंचाया जाएगा.
सुक्ष्म रोग अधिकारी जीतेंद्र ने बताया कि अल आफिया अस्पताल में 129 ऑक्सीजन गैस के पाइप लगवाए जाने हैं, जिनमें से 84 ऑक्सीजन पाइप लाइन, इमरजेंसी विभाग, कोविड-19 विभाग और प्रसूति विभाग में लगाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम भी अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-Yellow Fungus: गाजियाबाद में पहले मरीज की मौत, ये रही वजह
ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा होने के बाद इस प्लांट से मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन की सीधी डिलीवरी हो पाएगी, जिससे ऑक्सीजन को गैस सिलेंडर या फिर किसी दूसरे तरीके से लगाने और ले जाने से बचा जा सकेगा.