नई दिल्ली/गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 47 में शराबियों की हुड़दंग का वीडियो सामने आया है. शराब के नशे में धुत युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और उसके परिजनों के सिर पर बियर की बोतल मार कर उन्हें घायल कर दिया. मामला रविवार रात सेक्टर 47 का है. पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.
सिर पर मारी शराब की बोतलें
रविवार को सेक्टर 47 के एक रेस्तरां में एक महिला अपने परिजनों के साथ मौजूद थी. इसी दौरान कुछ शराबियों ने वहां आई महिला के साथ छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के परिजनों के सिर पर शराब की बोतल मार दी. इस दौरान कुछ लोगों को सिर पर गंभीर चोटें भी आई है. मामला रविवार रात का है, जहां सेक्टर 47 के एक रेस्तरां में शराबियों ने ये तोड़फोड़ की है.
आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज
मारपीट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सदर पुलिस थाने में आधा दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. वहीं आरोपियों की गाड़ी का नंबर पता होने पर भी तीन दिन बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है.