ETV Bharat / city

गुरुग्राम में केनरा बैंक का ATM काटकर बदमाशों ने लूटे 1.29 लाख रुपये - delhi ncr news

गुरुग्राम में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम को निशान बनाया और एटीएम काटकर पैसे लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि लूट के समय एटीएम में गार्ड तैनात नहीं था.

gurugram news
गुरुग्राम में लूट
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने बादशाहपुर स्थित केनरा बैंक का एटीएम लूट लिया. बदमाशों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया और एटीएम मशीन को काटकर से काट 1.29 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस समय एटीएम में लूट हुई, उस समय कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

बैंक प्रबंधक की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. इस बारे में एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दरअसल दरबारीपुर मोड़ स्थित केनरा बैंक का एटीएम है. मंगलवार सुबह एटीएम लूट की सूचना पर पुलिस की 3 टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सामने आया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे सुनसान पड़े एटीएम में नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी पर काला स्प्रे कर दिया था. पुलिस को हालांकि सीसीटीवी फुटेज बरामद नहीं हुई है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात में दो से तीन बदमाश शामिल थे. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने बादशाहपुर स्थित केनरा बैंक का एटीएम लूट लिया. बदमाशों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया और एटीएम मशीन को काटकर से काट 1.29 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस समय एटीएम में लूट हुई, उस समय कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

बैंक प्रबंधक की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. इस बारे में एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दरअसल दरबारीपुर मोड़ स्थित केनरा बैंक का एटीएम है. मंगलवार सुबह एटीएम लूट की सूचना पर पुलिस की 3 टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सामने आया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे सुनसान पड़े एटीएम में नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी पर काला स्प्रे कर दिया था. पुलिस को हालांकि सीसीटीवी फुटेज बरामद नहीं हुई है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात में दो से तीन बदमाश शामिल थे. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.