नई दिल्ली/ गुरुग्राम: 11 साल बाद कैबिनेट मंत्री राव इंद्रजीत ने लघु सचिवालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 530 लाभार्थियों को बीपीएल कार्ड बांटे. सभी लाभार्थी गुरुग्राम और बादशाहपुर क्षेत्र के हैं. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले देखरेख की कमी की वजह से बीपीएल कार्डों का वितरण 1 से 2 साल में बंद हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सरकार हर साल बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों को नए कार्ड भी देगी और जिन परिवारों के कार्ड बंद हो गए हैं या फिर गलत तरीके से बने हैं उनकी भी देखरेख समय आने पर की जाएगी.
ये भी पढ़िए:इंद्री से शुरू होगा जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण, जानिए आज कहां-कहां जाएंगे सीएम ?
राव इंद्रजीत ने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने को प्राथमिकता देती है. पिछले दिनों कराए गए बीपीएल सर्वे में जिले की बीपीएल सूची में 530 नए नाम जुड़े हैं. इनमें गुरूग्राम विधानसभा क्षेत्र में 3, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 157, पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 246 और सोहना विधानसभा क्षेत्र में 124 परिवार शामिल हैं. इससे पहले केंद्रीय बीपीएल सूची में 11,506 और राज्य बीपीएल सूची में 13,815 व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं.