ETV Bharat / city

गुरुग्राम: झगड़ा रोकने गए किशोर की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - चाकू मारकर हत्या

गुरुग्राम में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक दो गुटों में हो रहे झगड़े को रुकवाने गया था.

गुरुग्राम: झगड़ा रोकने गए किशोर की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:37 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: झगड़ा रोकने गए एक लड़के की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दो गुटों में मामूली झड़प इतनी बढ़ गयी कि एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया. देखते ही देखते ये मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी. इसी झगड़े को रोकने गए 17 साल के संजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात शनिवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के झाड़सा इलाके की है.

किशोर की चाकू मारकर हत्या

दरअसल प्रेम झाड़सा में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद के चलते शनिवार देर रात भी दोनों परिवारों में झगड़ा होने लगा. बस संजीत इसी झगड़े में बीच बचाव करने गया, लेकिन इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने संजीत पर ही लाठी डंडों से हमला कर दिया.

युवक की चाकू मारकर हत्या

संजीत इससे पहले इस हमले से खुद को बचा पाता, एक युवक ने संजीत पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से संजीत रक्तरंजित हालात में वहीं बेहोश हो गया. आस-पास के लोगों ने संजीत को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करावाया गया. जहां इलाज के दौरान संजीत की मौत हो गयी.

तीन आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: झगड़ा रोकने गए एक लड़के की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दो गुटों में मामूली झड़प इतनी बढ़ गयी कि एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया. देखते ही देखते ये मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी. इसी झगड़े को रोकने गए 17 साल के संजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात शनिवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के झाड़सा इलाके की है.

किशोर की चाकू मारकर हत्या

दरअसल प्रेम झाड़सा में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद के चलते शनिवार देर रात भी दोनों परिवारों में झगड़ा होने लगा. बस संजीत इसी झगड़े में बीच बचाव करने गया, लेकिन इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने संजीत पर ही लाठी डंडों से हमला कर दिया.

युवक की चाकू मारकर हत्या

संजीत इससे पहले इस हमले से खुद को बचा पाता, एक युवक ने संजीत पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से संजीत रक्तरंजित हालात में वहीं बेहोश हो गया. आस-पास के लोगों ने संजीत को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करावाया गया. जहां इलाज के दौरान संजीत की मौत हो गयी.

तीन आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Intro:गुरुग्राम-:झगड़े रोकने गए किशोर की चाकू मार कर हत्या
एक गम्भीर रूप से घायल
प्रेम पूरी झाड़सा में परसो देर रात की वारदात
17 साल के संजीत को पहले बेस बॉल से पीटा उसके बाद चाकुओ के वार से किया घायल
संजीत की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल 2 हत्यारोपियों को कल देर रात किया गिरफ्तार जबकि एक को हिरासत में ले कि पूछताछ शुरू
गुरुग्राम के सदर थाना क्षेत्र की वारदात


दो गुटों में मामूली झड़प इतनी बढ़ गयी कि एक गुट के लोगो ने दूसरे गुट के लोगो पर लाठी डंडो और चाकू से हमला कर दिया और देखते ही देखते यह मामूली कहा सुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी........वारदात में परसो देर रात सदर थाना क्षेत्र के झाड़सा इलाके की है.......जहाँ झगड़ा को रोकना 17 साल के संजीत को यह बीच बचाव करना इतना महंगा पड़ जायेगा यह संजीत ने सोचा भी नही था.......दरअसल प्रेम पूरी झाड़सा में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था और इसी विवाद के चलते शनिवार देर रात भी दोनों परिवारों में झगड़ा होने लगा बस संजीत इसी झगड़े में बीच बचाव करने गया लेकिन इस दौरान एक पक्ष के लोगो ने संजीत पर ही लाठी डंडो से हमला कर दिया. ....संजीत इस हमले से खुद को बचा पाता इससे पहले की एक युवक ने संजीत पर चाकू से हमला कर दिया........चाकू के हमले से संजीत रक्तरंजित हालात में वही बेहोश हो गया........आस पास के लोगो ने संजीत को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करावाया गया जहाँ इलाज के दौरान संजीत की मौत हो गयी............


Body:वही इस वारदात में गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल दो हत्यारोपियों को कल देर शाम गिरफ्तार कर एक अन्य को भी हिरासत में ले तफ़्तीश शुरू कर दी है.......पुलिस की माने तो प्रेम पूरी झाड़सा में रहने वाले पश्चिम बंगाल के रहने वाले अजय कुमार जिसने की बहुत ज्यादा शराब पी थी अपने भांजे गुलशन उर्फ पिंटू के साथ बहस करने लगा था......धीरे धीरे यही बहस झगड़े पर रूप लेने लगी......बस यही ऑटो में बैठा 17 वर्षीय संजीत यह सब देख रहा था......और इसी झगड़े में बीच बचाव के दौरान झगड़ा कब खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया पता ही नही चला......तभी गुलशन उर्फ पिंटू ने चाकू से संजीत की गर्दन पर वार कर दिया......चाकू का वार इतना तेज था कि संजीत की गर्दन से खून की तेज धार निकलने लगी और संजीत वही निढाल हो गिर पड़ा.......हत्यारोपी गुलशन यही नही रुका इसके बाद जो भी बीच मे आया उसने उस पर चाकू से वार करना जारी रख्खा.......और इसी के चलते अभिषेक,कृष्ण व राहुल भी इस खूनी संघर्ष में बुरी तरह घायल हो गए........सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ 17 साल के संजीत की इलाज के दौरान मौत हो गयी...........

बाइट-:म्रतक के परिजन
बाइट-:राजीव देशवाल(डीसीपी क्राइम, गुरुग्राम)Conclusion:वही गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल गुलशन उर्फ पिंटू,पिंटू की माँ गीता और शुभम को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल लाठी डंडे ,बेस बॉल के बैट व चाकू को बरामद कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
Last Updated : Sep 17, 2019, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.