नई दिल्ली/गुरुग्राम: झगड़ा रोकने गए एक लड़के की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दो गुटों में मामूली झड़प इतनी बढ़ गयी कि एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया. देखते ही देखते ये मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी. इसी झगड़े को रोकने गए 17 साल के संजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात शनिवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के झाड़सा इलाके की है.
दरअसल प्रेम झाड़सा में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद के चलते शनिवार देर रात भी दोनों परिवारों में झगड़ा होने लगा. बस संजीत इसी झगड़े में बीच बचाव करने गया, लेकिन इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने संजीत पर ही लाठी डंडों से हमला कर दिया.
युवक की चाकू मारकर हत्या
संजीत इससे पहले इस हमले से खुद को बचा पाता, एक युवक ने संजीत पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से संजीत रक्तरंजित हालात में वहीं बेहोश हो गया. आस-पास के लोगों ने संजीत को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करावाया गया. जहां इलाज के दौरान संजीत की मौत हो गयी.
तीन आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.