नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन में बदमाशों का कहर जारी है. गुरुग्राम में मास्क पहनने की आड़ में बदमाश लगातार स्नैचिंग का काम कर रहे हैं. गुरुग्राम में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त कर्नल और युवती से मोबाइल छिनकर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने मास्क पहन रखे थे. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज गुरुग्राम पुलिस खंगाल रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लेने का दावा कर रही है.
दरअसल देवेंद्र विहार निवासी सेवानिवृत्त कर्नल रघुबीर सिंह सुबह सेक्टर 65 के पास साइकिल पर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया. सेवानिवृत्त कर्नल ने बात करने के लिए जैसे ही जेब से फोन निकाला वैसे ही बाइक पर आए बदमाश ने उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कर्नल के मुताबिक बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नही लगी थी और उन्होंने मुंह पर मास्क पहने हुए थे. जिसके बाद सेक्टर 65 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं दूसरी घटना एमजी रोड पर हुई. हेरीटेज सोसायटी निवासी युवती रितु खनेजा रोड के किनारे सैर कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर आए बदमाशों ने युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.