नई दिल्ली/गुरुग्राम: भोंडसी जेल (सोहना) के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को एक हफ्ते पहले ही जेल के अंदर मोबाइल और ड्रग सप्लाई के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मबीर चौटाला के बेटे रवि चौटाला को भी सिरसा से गिरफ्तार किया है.
रवि चौटाला पर आरोप है कि उसने भोंडसी जेल के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑडियो क्लिप जारी कर धमकी दी है. मिली जानकारी के अनुसार रवि चौटाला ने भोंडसी जेल में धमाका करने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकी दी थी.
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी रवि चौटाला को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह का कहना है कि रवि चौटाला अपने पिता के पैसों पर ऐश करने वाला बेटा था. पुलिस ने बताया कि रवि चौटाला की प्रोफाइल कोई खास नहीं है. ये सिर्फ अपने पिता के पैसों पर अय्याशी करता था.
एक हफ्ते पहले डिप्टी सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार
भोंडसी जेल में कैदियों तक मादक पदार्थ और मोबाइल फोन पहुंचाने की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 की टीम ने डीसीपी संदीप मलिक के नेतृत्व में डिप्टी सुपरिटेंडेंट के आवास पर छापेमारी की. जिसमें घर से चालू हालत में 11 सिम (4जी), 230 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया.
पुलिस ने आरोपी डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मवीर चौटाला और ड्रग्स व सिम डिप्टी सुपरिटेंडेंट तक पहुंचाने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि सोहना के डीसीपी संदीप मलिक की अगुवाई में छापेमारी की गई.
इससे पहले सब इंस्पेक्टर राजकुमार को सूचना मिली थी कि जेल के अधिकारी समेत कुछ लोग कैदियों तक मोबाइल फोन, सिम कार्ड व ड्रग्स आदि सप्लाई करते हैं. इससे मोटी रकम भी वसूली जाती है.