नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला बार एसोसिएशन की तरफ से एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया. गुरुग्राम कोर्ट के एक वकील के साथ हुई मारपीट के विरोध में बार एसोसिएशन की ओर से ये कार्य बहिष्कार किया.
वकीलों की सुरक्षा की मांग की
बार एसोसिएशन ने जिला उपायुक्त, पुलिस कमिश्नर और सेशन जज से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और वकीलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. वकीलों ने कहा कि जिस तरह से आए दिन उनके साथ मारपीट के मामलों में इजाफा हो रहा है, वो काफी निंदनीय है. सरकार और प्रशासन को वकीलों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की.
क्या है मामला ?
19 जुलाई को नवीन यादव नाम के वकील ने मारपीट के मामले में एक गुट के खिलाफ शिकायत लिखवाई थी. इससे गुस्साए दूसरे पक्ष ने नवीन कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.