ETV Bharat / city

गुरुग्राम: वकील से साथ मारपीट, विरोध में बार एसोसिएशन ने किया काम ठप - gurugram

19 जुलाई को वकील से साथ हुई मारपीट के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया. साथ ही सरकार से वकीलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की

वकील से साथ मारपीट
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला बार एसोसिएशन की तरफ से एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया. गुरुग्राम कोर्ट के एक वकील के साथ हुई मारपीट के विरोध में बार एसोसिएशन की ओर से ये कार्य बहिष्कार किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

वकीलों की सुरक्षा की मांग की
बार एसोसिएशन ने जिला उपायुक्त, पुलिस कमिश्नर और सेशन जज से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और वकीलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. वकीलों ने कहा कि जिस तरह से आए दिन उनके साथ मारपीट के मामलों में इजाफा हो रहा है, वो काफी निंदनीय है. सरकार और प्रशासन को वकीलों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की.

क्या है मामला ?
19 जुलाई को नवीन यादव नाम के वकील ने मारपीट के मामले में एक गुट के खिलाफ शिकायत लिखवाई थी. इससे गुस्साए दूसरे पक्ष ने नवीन कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला बार एसोसिएशन की तरफ से एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया. गुरुग्राम कोर्ट के एक वकील के साथ हुई मारपीट के विरोध में बार एसोसिएशन की ओर से ये कार्य बहिष्कार किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

वकीलों की सुरक्षा की मांग की
बार एसोसिएशन ने जिला उपायुक्त, पुलिस कमिश्नर और सेशन जज से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और वकीलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. वकीलों ने कहा कि जिस तरह से आए दिन उनके साथ मारपीट के मामलों में इजाफा हो रहा है, वो काफी निंदनीय है. सरकार और प्रशासन को वकीलों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की.

क्या है मामला ?
19 जुलाई को नवीन यादव नाम के वकील ने मारपीट के मामले में एक गुट के खिलाफ शिकायत लिखवाई थी. इससे गुस्साए दूसरे पक्ष ने नवीन कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

21 जुलाई के स्क्रिप्ट के फोल्डर में मॉर्निंग हैंडओवर के नाम से फोल्डर बनाया है. इसमें रोहतक और यमुनानगर के दो पैकज हैं. इन पैकेज को वीओ करवाकर कटवाकर पब्लिश कर दें. दोनों खबर 20 जुलाई के कंपोज में पड़ी हैं.


मॉर्निंग शिफ्ट का हैंडओवर:
1. गुड़गांव/कल ड्रोन से अरावली में डाले जाएंगे नीम, पीपल, जामुन के एक करोड़ बीज. इस स्टोरी के लिए करन को बोला गया है. अपडेट लें Done
2.) ऑनलाइन ट्रांसफर के नियम बदले /जेबीटी-पीआरटी को ऑनलाइन देना होगा 22 जिलों का विकल्प, कहीं भी हो सकता है ट्रांसफर. इसका क्या ट्रीटमेंट करना था?
3.) रोहतक: जल्द ही शादी समारोह में पॉलीथिन और डिस्पोजल पर लगेगा प्रतिबंध, मिट्टी के पात्रों में मिलेंगे गोल-गप्पे और आईसक्रीम. दिनेश को स्टोरी के लिए बोला गया है. अपडेट लें.
इस खबर के लिए दिनेश ने सोमवार तक का वक्त मांगा है. उसके मुताबिक रविवार को अधिकारी की बाइट नहीं हो पाएगी.
इसलिए स्टोरी को सोमवार को भेजेगा.
4.) नेता प्रतिपक्ष वाली ख़बर अभिषेक भेजेंगे. जिस पर कंवरपाल गुर्जर की बाइट यमुनानगर से आई है. पैकेज बनाना है. इस खबर को अभी मत बनाए. इसपर एडिशनल इंफॉर्मेशन मांगी गई है. कल इवनिंग में ये खबर लगाई जाएगी.
5.) गुरुग्राम से विदेशी महिला से गैंगरेप वाली ख़बर पर करन अपडेट देगा. Done
6.) करनाल में टैगोर बाल निकेतन स्कूल की स्टूडेंट जाएगी नासा, इस स्टोरी के लिए राकेश जी को बोला गया है. अपडेट लें. रिपोर्टर के मुताबिक ये स्टूटेंड नासा जा चुकी है. 5 अगस्त को ये नासा से वापिस आएगी. तभी इसपर स्टोरी की जाएगी.
7.) कुछ दिन पहले चंडीगढ़ से एयरपोर्ट वाली स्टोरी आई थी. जिस पर कल किरण खेर का रिएक्शन भी आया है. ये स्टोरी अच्छे से बनानी है ग्राफिक्स के साथ. (स्पेशल)
8.) शाम 4 बजे सीएम चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस ख़बर पर नजर बनाकर रखें. Done
9.) कुरुक्षेत्र से वायरल वीडियो वाली ख़बर बनानी है. वायरल वीडियो मेल से आया है. बाकी स्टोरी मोजो पर है. Done
10.) यमुनानगर से बाढ़ और राहत कार्य वाली खबर की स्क्रीप्ट कल की डेट में आई है. शॉट्स आज आए हैं. ख़बर को अच्छे से लगवाएं. Done
11.) यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट पर दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. शॉट्स अभिषेक ने भेजी है. मोजो पर है. ख़बर लगवानी है. Done
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.