नई दिल्ली/पलवल: जिले में बैंक कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल के चलते सभी सरकारी बैंकों बंद रही. बैंक कर्मचारियों ने मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से सभी मांगों को पूरा करने की मांग की.
बैंक कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगें. हड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए सिंडीकेट बैंक के मैनेजर बलजीत धनखड़ ने बताया कि वेज रिविजन को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर है. उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारियों का वेतन समझौता नवम्बर 2017 से है, लेकिन सरकार इस समझौते को लागू करना नहीं चाहती है.
ये है कर्मचारियों की मांग
सरकार कर्मचारियों को साढे 13 प्रतिशत वेज रिविजव देना चहाती है जबकि यूनियन 20 प्रतिशत की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा बैंक कर्मचारियों को स्पेशल एलाउंस बेसिक पे में जुड़ने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पेंशन रिविजन होनी चाहिए. केंद्र सरकार और राज्य सरकार में वेज रिविजन के साथ ही पेंशन रिविजन हो जाती है, लेकिन बैंकों में ऐसा नहीं है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि फैमली पेंशन काफी कम है. बैंक कर्मचारी यूनियन ने ये निर्णय लिया है कि 31 और 1 फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल जारी रहेगी. इसके अलावा मार्च में तीन दिवसीय हड़ताल और अप्रैल में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.