नई दिल्ली/गुरुग्राम:19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच गुरुग्राम में बाल महोत्सव मनाया जाएगा. जिसका उद्घाटन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे. ये जानकारी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
बाल महोत्सव का आयोजन
बता दें कि ये कार्यक्रम खासतौर पर गरीब और अनाथ बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है. पिछले साल बाल महोत्सव रोहतक में मनाया गया था. जिसमें करीब ढाई लाख बच्चों ने शिरकत की थी, जबकि इस बार ये कार्यक्रम में गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आयोजित किया जाएगा.
महोत्सव में पहुंचेंगे1 लाख बच्चे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृष्ण ढुल ने बताया कि इस बार बाल महोत्सव में 1 लाख के करीब बच्चों के पहुंचने की संभावना है. महोत्सव में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, झूले लगवाए जाएंगे, ऊंट और घोड़ों का प्रबंध किया जाएगा. साथ ही बच्चों के लिए खाने-पीने की भी सुविधा की जाएगी.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे उद्धाटन
पहले इस महोत्सव का उद्घाटन सीएम मनोहर लाल को करना था, लेकिन अब उनकी जगह महोत्सव का उद्घाटन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे. वहीं महोत्सव का समापन हरियाणा के राज्यपाल करेंगे.
बता दें कि महोत्सव में हर दिन एक बड़ी हस्ती भी शिरकत करेगी. जो बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. योगेश्वर दत्त, सरदार सिंह, फौगाट बहने, बजरंग पूनिया, आशीष नेहरा सहित कई खिलाड़ी महोत्सव में शिरकत करेंगे.