ETV Bharat / city

मासूम की बलि देने की कोशिश, जैसे-तैसे मां ने बचाई जान, तांत्रिक समेत 3 अरेस्ट - नरबली की कोशिश गुरुग्राम

गुरुग्राम में 12 साल के मासूम की बलि देने की कोशिश का चौकाने वाला मामला सामने आया है. लेकिन एन वक्त पर मां ने आकर अपने बच्चे को बचा लिया.

attempt to sacrifice the innocent child in gurugram haryana
गाजियाबाद में तांत्रिक समेत 3 अरेस्ट
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:53 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक 12 साल के बच्चे की नरबली देने की कोशिश का मामला सामने आया है. लेकिन ऐन वक्त पर मां ने आकर अपने बच्चे को बचा लिया.

गाजियाबाद में तांत्रिक समेत 3 अरेस्ट

क्या है मामला?

दरअसल फरुखनगर इलाके की वत्स कॉलोनी में 12 साल का मासूम जैसे ही स्कूल से घर आया. वैसे ही पड़ोस में रहने वाला प्रमोद सैनी नाम का शख्स नाबालिग को चॉकलेट का लालच दे कर, अपने घर के बिल्कुल पीछे टीनशैड वाली जगह में ले गया.

5 फीट गहरा गड्ढा खोदा

जहां तकरीबन 5 फीट गहरा गढ्ढा खोदा गया था. प्रमोद सैनी के पिता गोबिंद सैनी और 2 अन्य तांत्रिक टाइप के शख्स मौजूद थे. इससे पहले की किसी को इसकी भनक लगती. वैसे ही तांत्रिक टाइप 2 व्यक्तियों ने मंत्र उच्चारण कर तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी.

मां ने बचाई जान!

मासूम की मां की माने तो वो बच्चे को ढूंढते ढूंढते जब प्रमोद के घर पहुंची तो आरोपी प्रमोद ने बच्चे के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से मना कर दिया. तभी मासूम की मां को प्रमोद पर शक हुआ और उसने पीछे के रास्ते से शैड वाली तरफ से जाकर देखा तो मां के होश उड़ गए.

मासूम की मां की माने तो बच्चे के हाथ में लोहे की जंजीर से बंधे थे और एक गहरा गड्ढा पास में ही खोदा गया था. मां ने हिम्मत जुटा अपने बच्चे को प्रमोद उसके पिता और तांत्रिकों के चुंगल से छुड़ा मामले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

बहरहाल पुलिस ने मौके से काफी संदिग्ध चीजे बरामद कर तीन लोगों को जिसमें प्रमोद सैनी उसके पिता गोबिंद सैनी और तांत्रिक जसवंत को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

मामले की जांच जारी

पुलिस ने मासूम की बलि दिए जाने से इनकार जरूर किया लेकिन मौके पर 5 फीट गहरा गढ्ढा और पास में पड़ी लोहे की जंजीर काफी कुछ बयान कर रही है. पुलिस की माने तो घटना बीती 4 दिसंबर की है लेकिन शिकायत 2 दिन पहले पुलिस को दी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने धारा 363,508,506,120 B के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक 12 साल के बच्चे की नरबली देने की कोशिश का मामला सामने आया है. लेकिन ऐन वक्त पर मां ने आकर अपने बच्चे को बचा लिया.

गाजियाबाद में तांत्रिक समेत 3 अरेस्ट

क्या है मामला?

दरअसल फरुखनगर इलाके की वत्स कॉलोनी में 12 साल का मासूम जैसे ही स्कूल से घर आया. वैसे ही पड़ोस में रहने वाला प्रमोद सैनी नाम का शख्स नाबालिग को चॉकलेट का लालच दे कर, अपने घर के बिल्कुल पीछे टीनशैड वाली जगह में ले गया.

5 फीट गहरा गड्ढा खोदा

जहां तकरीबन 5 फीट गहरा गढ्ढा खोदा गया था. प्रमोद सैनी के पिता गोबिंद सैनी और 2 अन्य तांत्रिक टाइप के शख्स मौजूद थे. इससे पहले की किसी को इसकी भनक लगती. वैसे ही तांत्रिक टाइप 2 व्यक्तियों ने मंत्र उच्चारण कर तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी.

मां ने बचाई जान!

मासूम की मां की माने तो वो बच्चे को ढूंढते ढूंढते जब प्रमोद के घर पहुंची तो आरोपी प्रमोद ने बच्चे के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से मना कर दिया. तभी मासूम की मां को प्रमोद पर शक हुआ और उसने पीछे के रास्ते से शैड वाली तरफ से जाकर देखा तो मां के होश उड़ गए.

मासूम की मां की माने तो बच्चे के हाथ में लोहे की जंजीर से बंधे थे और एक गहरा गड्ढा पास में ही खोदा गया था. मां ने हिम्मत जुटा अपने बच्चे को प्रमोद उसके पिता और तांत्रिकों के चुंगल से छुड़ा मामले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

बहरहाल पुलिस ने मौके से काफी संदिग्ध चीजे बरामद कर तीन लोगों को जिसमें प्रमोद सैनी उसके पिता गोबिंद सैनी और तांत्रिक जसवंत को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

मामले की जांच जारी

पुलिस ने मासूम की बलि दिए जाने से इनकार जरूर किया लेकिन मौके पर 5 फीट गहरा गढ्ढा और पास में पड़ी लोहे की जंजीर काफी कुछ बयान कर रही है. पुलिस की माने तो घटना बीती 4 दिसंबर की है लेकिन शिकायत 2 दिन पहले पुलिस को दी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने धारा 363,508,506,120 B के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Intro:गुरुग्राम-:12 साल के मासूम की बलि देने की कोशिश नाकाम
मासूम का अपहरण कर बेहद गुपचुप तरीके से दिया जा रहा था वारदात को अंजाम
फरुखनगर इलाके की वत्स कालोनी के घर मे की जा रही थी मासूम के साथ तांत्रिक क्रिया
वत्स कालोनी के प्रमोद सैनी के घर के अंदर ही खोदा गया 5 फ़ीट गहरा गढ्ढा बना रहस्य
बच्चे की माँ को शक होने पर वारदात का खुलासा
गुरुग्राम पुलिस ने प्रमोद सैनी,गोबिंद सैनी व तांत्रिक जसवंत को किया गिरफ्तार
एक तांत्रिक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
गुरुग्राम पुलिस ने 363,508,506,120 B के तहत मामला दर्ज कर की मामले की तफ्तीश शुरूBody:वक़्त रहते माँ को बेटे के गायब होने की खबर लगी ..तभी बची 12 वर्षीय मासूम की जान ...वरना हो सकता था बड़ा हादसा...जी हां फरुखनगर इलाके में 12 साल के नाबालिग की बलि की आशंका जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है....दरअसल फरुखनगर इलाके की वत्स कालोनी में यह 12 साल का मासूम जैसे ही स्कूल से घर आया वैसे ही पड़ौस में रहने वाला प्रमोद सैनी नाम का शख्स इस नाबालिग को चॉकलेट का लालच दे कर अपने घर के बिल्कुल पीछे टीनशैड वाली जगह में ले गया जहाँ तकरीबन 5 फ़ीट गहरा गढ्ढा खोदा गया था... प्रमोद सैनी के पिता गोबिंद सैनी और 2 अन्य तांत्रिक टाइप के शख्स मौजूद थे..... इससे पहले की किसी को इसकी भनक लगती वैसे ही तांत्रिक टाइप 2 व्यक्तियों ने मंत्र उच्चारण कर तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी......मासूम की माँ की माने तो(कृपया माँ और नाबालिग बच्चे का चेहरा ब्लर करके चलाये)स्कूल से आने के बाद मेरा बेटा अचानक से गायब हो गया....और वो उसे ढूंढते ढूंढते जब प्रमोद के घर पहुंची तो आरोपी प्रमोद ने बच्चे के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से मना कर दिया......तभी मासूम की माँ को प्रमोद पर शक हुआ और उसने पीछे के रास्ते से तरण शैड वाली तरफ से जाकर देखा तो माँ कर होश फ़ाख्ता हो गए......मासूम की माँ की माने तो बच्चे के हाथ में लोहे की जंजीर से बंधे थे और एक गहरा गढ्ढा पास में ही खोदा गया था........माँ ने हिम्मत जुटा अपने बच्चे को प्रमोद उसके पिता और तांत्रिकों के चुंगल से छुड़ा मामले की सूचना पुलिस को दी......बहरहाल पुलिस ने मौके से काफी संदिग्ध चीज़े मौके से बरामद कर तीन लोगों को जिसमे प्रमोद सैनी उसके पिता गोबिंद सैनी और तांत्रिक जसवंत को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरुबकर दी है.......

बाइट-मासूम की माँ
बाइट-12 वर्षीय नाबालिग़

हालांकि पुलिस ने मासूम की बलि दिए जाने से इनकार जरूर किया लेकिन मौके पर 5 फ़ीट गहरा गढ्ढा और पास में पड़ी लोहे की जंजीर काफी कुछ बयान कर रही है......हालांकि पुलिस ने नर बलि जैसी बात से इनकार जरूर किया है लेकिन मौके से मिले सुबूतों के आधार पर तफ़्तीश शुरू कर दी है....पुलिस की माने तो धटना बीती 4 दिसम्बर की है लेकिन शिकायत 2 दिन पहले पुलिस को दी गयी थी जिसके बिहाफ़ पर पुलिस ने धारा 363,508,506,120 B के तहत मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.......

बाइट-प्रीतपाल सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)Conclusion:धर्म और आस्था भारतीयता की पहचान है...लेकिन जब यही आस्था अंधविश्वास का रूप ले ले तो दरिंदगी की हद कब पार हो जाये पता ही नही चलता...अंधविश्वास कब व्यक्ति की आंखे बंद कर लेता है ....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.