नई दिल्ली/गुरुग्राम: 16 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर करनाल में स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेंगे. इस सम्मेलन के लिए अशोक तंवर ने गुरुग्राम पहुंचकर कार्यकर्ताओं को न्योता दिया. खबर है कि प्रदेश में अब मजबूत विपक्ष नहीं बचा, इसलिए वो नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.
अलग पार्टी बना सकते हैं अशोक तंवर
हालांकि अगल पार्टी बनाने को लेकर अशोक तंवर सीधे तौर पर बयान देने से बचते नज़र आए. बातों ही बातों में उन्होंने नई पार्टी बनाने की संभावनाओं से इंकार भी नहीं किया. अशोक तंवर के मुताबिक कार्यकर्ता चाहेंगे तो जल्द पार्टी के बारे में भी विचार किया जाएगा.
करनाल में करेंगे स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन
प्रदेश सरकार में चल रही विधायकों की बयानबाज़ी पर अशोक तंवर ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में मिलीजुली सरकार चल रही है. ऐसे विरोधाभासी बयानों से लगता है कि खट्टर सरकार में सब कुछ सही नहीं चल रहा. चाहे वो रामकुमार गौतम के बयान हो या फिर देवेंदर सिंह बबली के.
तंवर ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने राम रहीम की जान को खतरा बताया था. इसपर अशोक तंवर ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश और देश मे भी काफी खतरनाक होती जा रही है. अशोक तंवर ने ये भी कहा कि जेल मंत्री के बयान से स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ खुदबखुद लगाया जा सकता है.
दिल्ली चुनाव में किसी पार्टी को समर्थन के मामले में अशोक तंवर की माने तो दिल्ली चुनाव में तीनों राजनीतिक दलों में कोई भी इस लायक नहीं जिसको की दिल्ली चुनाव में समर्थन दिया जाए.