ETV Bharat / city

16 फरवरी को नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं अशोक तंवर - अशोक तंवर गुरुग्राम

जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने राम रहीम की जान को खतरा बताया था. इस पर अशोक तंवर ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश और देश में भी काफी खतरनाक होती जा रही है.

Ashok Tanwar may announce a party in Karnal on 16 February
16 फरवरी को करनाल में पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं अशोक तंवर
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:13 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 16 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर करनाल में स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेंगे. इस सम्मेलन के लिए अशोक तंवर ने गुरुग्राम पहुंचकर कार्यकर्ताओं को न्योता दिया. खबर है कि प्रदेश में अब मजबूत विपक्ष नहीं बचा, इसलिए वो नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.

16 फरवरी को करनाल में पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं अशोक तंवर

अलग पार्टी बना सकते हैं अशोक तंवर

हालांकि अगल पार्टी बनाने को लेकर अशोक तंवर सीधे तौर पर बयान देने से बचते नज़र आए. बातों ही बातों में उन्होंने नई पार्टी बनाने की संभावनाओं से इंकार भी नहीं किया. अशोक तंवर के मुताबिक कार्यकर्ता चाहेंगे तो जल्द पार्टी के बारे में भी विचार किया जाएगा.

करनाल में करेंगे स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन

प्रदेश सरकार में चल रही विधायकों की बयानबाज़ी पर अशोक तंवर ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में मिलीजुली सरकार चल रही है. ऐसे विरोधाभासी बयानों से लगता है कि खट्टर सरकार में सब कुछ सही नहीं चल रहा. चाहे वो रामकुमार गौतम के बयान हो या फिर देवेंदर सिंह बबली के.

तंवर ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने राम रहीम की जान को खतरा बताया था. इसपर अशोक तंवर ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश और देश मे भी काफी खतरनाक होती जा रही है. अशोक तंवर ने ये भी कहा कि जेल मंत्री के बयान से स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ खुदबखुद लगाया जा सकता है.

दिल्ली चुनाव में किसी पार्टी को समर्थन के मामले में अशोक तंवर की माने तो दिल्ली चुनाव में तीनों राजनीतिक दलों में कोई भी इस लायक नहीं जिसको की दिल्ली चुनाव में समर्थन दिया जाए.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 16 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर करनाल में स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेंगे. इस सम्मेलन के लिए अशोक तंवर ने गुरुग्राम पहुंचकर कार्यकर्ताओं को न्योता दिया. खबर है कि प्रदेश में अब मजबूत विपक्ष नहीं बचा, इसलिए वो नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.

16 फरवरी को करनाल में पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं अशोक तंवर

अलग पार्टी बना सकते हैं अशोक तंवर

हालांकि अगल पार्टी बनाने को लेकर अशोक तंवर सीधे तौर पर बयान देने से बचते नज़र आए. बातों ही बातों में उन्होंने नई पार्टी बनाने की संभावनाओं से इंकार भी नहीं किया. अशोक तंवर के मुताबिक कार्यकर्ता चाहेंगे तो जल्द पार्टी के बारे में भी विचार किया जाएगा.

करनाल में करेंगे स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन

प्रदेश सरकार में चल रही विधायकों की बयानबाज़ी पर अशोक तंवर ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में मिलीजुली सरकार चल रही है. ऐसे विरोधाभासी बयानों से लगता है कि खट्टर सरकार में सब कुछ सही नहीं चल रहा. चाहे वो रामकुमार गौतम के बयान हो या फिर देवेंदर सिंह बबली के.

तंवर ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने राम रहीम की जान को खतरा बताया था. इसपर अशोक तंवर ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश और देश मे भी काफी खतरनाक होती जा रही है. अशोक तंवर ने ये भी कहा कि जेल मंत्री के बयान से स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ खुदबखुद लगाया जा सकता है.

दिल्ली चुनाव में किसी पार्टी को समर्थन के मामले में अशोक तंवर की माने तो दिल्ली चुनाव में तीनों राजनीतिक दलों में कोई भी इस लायक नहीं जिसको की दिल्ली चुनाव में समर्थन दिया जाए.

Intro:प्रदेश में नही रहा मजबूत विपक्ष इसलिए स्वाभिमान दिवस पर कर सकते है नई पार्टी बनाने को लेकर बड़ा ऐलान यह कहना ह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर का.....दरअसल अशोक तंवर आने वाली 16 फरवरी को करनाल में होने वाले स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन लिए अपने समर्थकों को इनवाइट करने गरुग्राम पहुंचे थे....हालांकि अगल पार्टी बनाने को लेकर अशोक तंवर सीधे तौर पर बयान देने से बचते जरूर नज़र आये तो वही बातों ही बातों में ऐसी संभावनाओं से इनकार भी नही किया.........अशोक तंवर की माने तो कार्यकर्ता चाहेंगे तो जल्द पार्टी के बारे में भी विचार किया जा रहा है यानी खिचड़ी पकनी शुरू हो चुकी है लेकिन इस सियासी संग्राम में कौन कौन से राजनैतिक चेहरे शामिल होंगे इस पर अशोक तंवर ने चुप्पी जरूर साध ली......Body:वही प्रदेश सरकार में चल रही विधायको की बयान बाज़ी को लेकर अशोक तंवर की माने तो फिलहाल प्रदेश में मिलीजुली सरकार चल रहीं है और ऐसे विरोधाभासी बयान खट्टर सरकार में सब कुछ सही न होने की पोल जरूर खोलते नज़र आ रहे है......चाहे रामकुमार गौतम के बयानों की बात करे या फिर देविंदर सिंह बबली की या फिर रोहतक के विधायक की बात हो तमाम विधायको ने अपने बयानों से मनोहर सरकार की साख को भी कही न कही कटघरे में जरूर खड़ा किया है.......वही जेल मंत्री रंजीत चौटाला के राम रहीम की जान को खतरा बताए जाने पर अशोक तंवर की माने तो कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश और देश मे भी काफी खतरनाक स्थिति होती जा रही है.....साथ साथ अशोक तंवर ने यह भी कहा कि जेल मंत्री के बयान से स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ खुदबखुद लगाया जा सकता है........

बाइट-:अशोक तंवर, पूर्व सांसद
Conclusion:वही दिल्ली चुनावो में किसी पार्टी को समर्थन देने मामले में अशोक तंवर की माने तो दिल्ली चुनाव में तीनों राजनैतिक दलों में कोई भी इस लायक नही जिसको की दिल्ली चुनावो में समर्थन दिया जाए।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.