नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी में आपसी फूट पार्टी पर भारी पड़ती दिख रही है. कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान तंवर ने कहा कि नेताओं की गर्दन की रोड़ और मरोड़ का इलाज करना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर निर्दलीय प्रत्याशी गजे सिंह लिए चुनाव प्रचार करने के लिए गुरुग्राम के अशोक विहार पहुंचे और उनको अपना समर्थन दिया. लोगों को संबोधित करते हुए तंवर ने कहा कि गजे सिंह जैसे कई नेता हैं, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया, लेकिन पार्टी ने इनकी अनदेखी की.
तंवर गुट के नेता गजे सिंह के प्रचार में अशोक तंवर
गजे सिंह तंवर गुट के सीनियर नेताओं में माने जाते हैं, लेकिन कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय ताल ठोक दी है. जिसके बाद गजे सिंह के लिए प्रचार करने के लिए तंवर पहुंचे और लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि अब तो में फ्रीलांसर हूं, जो अच्छे लोग होंगे उनके लिए प्रचार करुंगा. चाहो वो नेता पार्टी से चुनाव लड़ रहा हो या निर्दलीय. इस चुनाव में अपने विरोधियों को दिखाऊंगा की तंवर क्या चीज है?
तंवर का कांग्रेस से इस्तीफा
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में इन दिनों पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर छाए हुए हैं. अशोक तंवर ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर पिछले कुछ दिनों से पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे थे. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे.