ETV Bharat / city

उनको जो अच्छा लगा उसको टिकट दिया, मैं अब विकेट गिराऊंगा- अशोक तंवर

कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अशोक तंवर निर्दलीय उम्मीदवार के लिए प्रचार करने गुरुग्राम पहुंचे.

अशोक तंवर
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:19 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी में आपसी फूट पार्टी पर भारी पड़ती दिख रही है. कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान तंवर ने कहा कि नेताओं की गर्दन की रोड़ और मरोड़ का इलाज करना शुरू कर दिया है.

अशोक तंवर का कांग्रेस पर तंज

कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर निर्दलीय प्रत्याशी गजे सिंह लिए चुनाव प्रचार करने के लिए गुरुग्राम के अशोक विहार पहुंचे और उनको अपना समर्थन दिया. लोगों को संबोधित करते हुए तंवर ने कहा कि गजे सिंह जैसे कई नेता हैं, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया, लेकिन पार्टी ने इनकी अनदेखी की.

तंवर गुट के नेता गजे सिंह के प्रचार में अशोक तंवर
गजे सिंह तंवर गुट के सीनियर नेताओं में माने जाते हैं, लेकिन कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय ताल ठोक दी है. जिसके बाद गजे सिंह के लिए प्रचार करने के लिए तंवर पहुंचे और लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि अब तो में फ्रीलांसर हूं, जो अच्छे लोग होंगे उनके लिए प्रचार करुंगा. चाहो वो नेता पार्टी से चुनाव लड़ रहा हो या निर्दलीय. इस चुनाव में अपने विरोधियों को दिखाऊंगा की तंवर क्या चीज है?

तंवर का कांग्रेस से इस्तीफा
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में इन दिनों पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर छाए हुए हैं. अशोक तंवर ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर पिछले कुछ दिनों से पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे थे. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी में आपसी फूट पार्टी पर भारी पड़ती दिख रही है. कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान तंवर ने कहा कि नेताओं की गर्दन की रोड़ और मरोड़ का इलाज करना शुरू कर दिया है.

अशोक तंवर का कांग्रेस पर तंज

कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर निर्दलीय प्रत्याशी गजे सिंह लिए चुनाव प्रचार करने के लिए गुरुग्राम के अशोक विहार पहुंचे और उनको अपना समर्थन दिया. लोगों को संबोधित करते हुए तंवर ने कहा कि गजे सिंह जैसे कई नेता हैं, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया, लेकिन पार्टी ने इनकी अनदेखी की.

तंवर गुट के नेता गजे सिंह के प्रचार में अशोक तंवर
गजे सिंह तंवर गुट के सीनियर नेताओं में माने जाते हैं, लेकिन कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय ताल ठोक दी है. जिसके बाद गजे सिंह के लिए प्रचार करने के लिए तंवर पहुंचे और लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि अब तो में फ्रीलांसर हूं, जो अच्छे लोग होंगे उनके लिए प्रचार करुंगा. चाहो वो नेता पार्टी से चुनाव लड़ रहा हो या निर्दलीय. इस चुनाव में अपने विरोधियों को दिखाऊंगा की तंवर क्या चीज है?

तंवर का कांग्रेस से इस्तीफा
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में इन दिनों पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर छाए हुए हैं. अशोक तंवर ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर पिछले कुछ दिनों से पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे थे. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे.

Intro:गुरुग्राम-:अशोक तंवर का बयान.....
अशोक तंवर के मरोड़ और अकड़ ढीली कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम में निर्दलीय प्रत्याशी गजे सिंह कबलाना के चुनावी प्रचार में पहुंचे थे अशोक तंवर
अब में फ्री लांसर...किसी के(कांग्रेस) खिलाफ प्रचार की मंशा नही
अजय यादव के बारे में बिना नाम लिए दिया बयान....
कांग्रेस के लोग उस शख्स को पागल कह कर निकालने के बारे में कर रहे थे विचार
मैंने ही किया था अजय यादव को बाहर निकाले जाने का विरोध
चुनावो में पता लगेगा कि क्या है अशोक तंवर की साख
प्रदेश भर में अपने साथियों के लिए करूँगा चुनावी प्रचार
राहुल गांधी ब्रिगेड के साथियों के साथ आलाकमान में बैठे कुछ लोग कर रहे है खिलवाड़ कर रहे साइड लाइन करने की कोशिश
राहुल गांधी के बैंकॉक जाने के सवाल पर दिया बयान....
बीते 25 सालों में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है कांग्रेस पार्टी

Body:कप्ताम अजय यादव के अशोक तंवर पर दिए गए बयान पर पर बिना नाम लिए बोले अशोक तंवर.....कांग्रेसी नेता पागल कह कर निकालना चाहते थे उस वक़्त मैंने किया था सर्वाधिक विरोध और कहा था इस नेता की अहीरवाल में सर्वाधिक जरूरत है....बता की की अजय यादब ने दिया था बयान की अशोक तंवर के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को नही पड़ेगा कोई फर्क.....दरअसल कल दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद से अशोक तंवर के तेंवर काफी तल्ख नज़र आ रहे है.......अशोक तंवर ने कल इस्तीफा देने के बाद ही साफ किया था कि कुछ लोगो की अकड़ और मरोड़ करूँगा सीधी......

बाइट-:अशोक तंवर

दरअसल अशोक तंवर वरिष्ठ कांग्रेसी रहे से बागी हो निर्दलीय प्रत्याशी गजे सिंह कबलाना के चुनावी प्रचार में अपना समर्थन देने के लिए गुरुग्राम के अशोक विहार इलाके में पहुंचे थे और जनता से संवाद करते हुए अशोक तेंवर से जनता ने गजे सिंह और गजे सिंह जैसे जितने भी नेता है जिन्होंने बीते 6 साल तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया तमाम लोगो को वोट देने की अपील की.....गजे सिंह अशोक तंवर गुट के सीनियर नेताओ में माने जाते है......वही अशोक तंवर की माने तो अब में फ्री लांसर हु(आज़ाद हु)और अपने विरोधियों को यह दिखाऊंगा की अशोक तंवर क्या चीज़ है......वही कांग्रेस के खिलाफ प्रचार के मामले पर अशोक तंवर सधे बयान देते जरूर नज़र आये..........

बाइट-:अशोक तंवरConclusion:वही अशोक तंवर की माने तो कांग्रेस बीते 25 सालों से अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है.....और राहुल गांधी के करीबी नेताओ को कांग्रेस आलाकमान में बैठे कुछ लोग धीरे धीरे साइड लाइन कर कांग्रेस में ब्रीफकेस के जरिये टिकिट पाने की पार्टी बनाते जा रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.