नई दिल्ली/गुरुग्राम : जिले में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 46 स्थित ओम स्वीट्स के कर्मचारी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय आशु की ओम स्वीट्स की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक युवक तीसरी मंजिल से गिरने के बाद घायल हो गया था. युवक को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि युवक पानीपत का रहना वाला था.युवक ने बीती 23 मार्च से ही ओम स्वीट्स पर काम करना शुरू किया था. शुरुआती जांच में अभी यह साफ नहीं हो पा रहा है कि युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है या किसी ने युवक की हत्या की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और रिकॉर्ड 141 मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्या या आत्महत्या सभी एंगल से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: घरों की ओर लौटने लगे प्रवासी मजदूर, आनंद विहार बस टर्मिनल पर उमड़ी भीड़