ETV Bharat / city

लॉकडाउन को लेकर नूंह एडीजीपी आरसी मिश्रा ने जिले का दौरा किया

नूंह में कोरोना वायरस की जंग से लड़ने के लिए एडीजीपी आरसी मिश्रा ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील भी की.

ADGP RC Mishra check regarding LOCKDOWN in nuh
एडीजीपी आरसी मिश्रा
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: कोरोना वायरस की जंग से लड़ने के लिए एडीजीपी आरसी मिश्रा ने नूंह जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

उन्होंने कहा कि नूंह जिले में सीमाएं दूसरे राज्यों के जिलों से लगती है, लिहाजा सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौंबद रखना हमारी जिम्मदेरी है. इसको लेकर नाके भी लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं.

एडीजीपी आरसी मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच को लेकर यदि किसी ने सरकारी कर्मचारी से कोई झगड़ा किया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिले में दो-तीन दिन तबलीगी जमात की वजह से लगातार मामले बढ़े हैं. तबलीगी जमात के सदस्यों को ढूंढ कर आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है. एडीजीपी ने कहा कि इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. गलत और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन तथा क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा लिया था और वहां सभी इंतजाम देखें. इसके अलावा उन्होंने मौलवियों से भी बात की. आरसी मिश्रा ने अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर ना निकले. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें, तभी जाकर इस महामारी से निपटा जा सकता है.

नई दिल्ली/नूंह: कोरोना वायरस की जंग से लड़ने के लिए एडीजीपी आरसी मिश्रा ने नूंह जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

उन्होंने कहा कि नूंह जिले में सीमाएं दूसरे राज्यों के जिलों से लगती है, लिहाजा सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौंबद रखना हमारी जिम्मदेरी है. इसको लेकर नाके भी लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं.

एडीजीपी आरसी मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच को लेकर यदि किसी ने सरकारी कर्मचारी से कोई झगड़ा किया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिले में दो-तीन दिन तबलीगी जमात की वजह से लगातार मामले बढ़े हैं. तबलीगी जमात के सदस्यों को ढूंढ कर आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है. एडीजीपी ने कहा कि इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. गलत और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन तथा क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा लिया था और वहां सभी इंतजाम देखें. इसके अलावा उन्होंने मौलवियों से भी बात की. आरसी मिश्रा ने अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर ना निकले. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें, तभी जाकर इस महामारी से निपटा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.