ETV Bharat / city

गुरूग्राम में आज एक और मरीज ने जीती कोरोना से जंग, इंग्लैंड से लौटा था शख्स

जहां एक तरफ देश में कोरोन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं वहीं कुछ मरीज ठीक भी रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम का है जहां एक 28 साल का कोरोना मरीज ठीक हो गया है. ठीक हुआ मरीज इंग्लैंड से लौटा था.

A patient recover from corona virus disease in Gurugram
गुरूग्राम में आज एक और मरीज ने जीती कोरोना से जंग
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 1:17 PM IST

नई दिल्ली/गुरूग्राम: हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है. मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही हैं. वहीं एक अच्छी खबर गुरुग्राम से ही आई है जहां एक और कोरोना मरीज ठीक हो गया है.

A patient recover from corona virus disease in Gurugram
गुरूग्राम में आज एक और मरीज ने जीती कोरोना से जंग

आपको बता दें कि गुरुग्राम में ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम बॉर्डर को सील कर दिया है, लेकिन बढ़ते मामलों के बीच एक मरीज के ठीक होने की खबर आई है. गुरुग्राम के सेक्टर 83 स्थित पालम गार्डन में रहने वाले 28 वर्षीय युवा को आज स्वस्थ होने पर फोर्टिस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

दरअसल ये युवक इंग्लैंड से गुरुग्राम लौटा था. युवक में बीते 18 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि 10 दिन के अंदर ही उसकी रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

गौरतलब है कि गुरुग्राम में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 6 मरीज ठीक हो चुके हैं और बीते 6 दिनों से गुरुग्राम में कोई नया मामला भी सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो गुरुग्राम मे पिछले 6 दिन से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में एक और मरीज के स्वस्थ होने के बाद गुरुग्राम में कोरोना मरीजो की संख्या केवल 4 रह गई है, जो कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत बड़ी राहत है.

आपको बता दें कि हरियाणा समेत पूरे भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 1200 के पार कर गई है, जबकि 30 से अधिक लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. और करीब 100 मरीजों ठीक हुए है.

नई दिल्ली/गुरूग्राम: हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है. मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही हैं. वहीं एक अच्छी खबर गुरुग्राम से ही आई है जहां एक और कोरोना मरीज ठीक हो गया है.

A patient recover from corona virus disease in Gurugram
गुरूग्राम में आज एक और मरीज ने जीती कोरोना से जंग

आपको बता दें कि गुरुग्राम में ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम बॉर्डर को सील कर दिया है, लेकिन बढ़ते मामलों के बीच एक मरीज के ठीक होने की खबर आई है. गुरुग्राम के सेक्टर 83 स्थित पालम गार्डन में रहने वाले 28 वर्षीय युवा को आज स्वस्थ होने पर फोर्टिस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

दरअसल ये युवक इंग्लैंड से गुरुग्राम लौटा था. युवक में बीते 18 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि 10 दिन के अंदर ही उसकी रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

गौरतलब है कि गुरुग्राम में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 6 मरीज ठीक हो चुके हैं और बीते 6 दिनों से गुरुग्राम में कोई नया मामला भी सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो गुरुग्राम मे पिछले 6 दिन से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में एक और मरीज के स्वस्थ होने के बाद गुरुग्राम में कोरोना मरीजो की संख्या केवल 4 रह गई है, जो कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत बड़ी राहत है.

आपको बता दें कि हरियाणा समेत पूरे भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 1200 के पार कर गई है, जबकि 30 से अधिक लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. और करीब 100 मरीजों ठीक हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.