नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स अदा ना करने वाले लोगों की जल्द ही प्रॉपर्टी नीलाम की जाएगी. गुरुग्राम नगर निगम ने 75 ऐसी कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टियों को चिन्हित कर लिया है, जिन्हें दिसंबर पहले सप्ताह में नीलाम करने की तैयारी है और साथ ही अब तक 150 प्रॉपर्टी भी सील की जा चुकी है.
गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में जो भी प्रॉपर्टी धारक हैं वो 31 अक्टूबर तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करा सकते हैं, वो इसलिए क्योंकि सरकार द्वारा कोरोना काल मे जो प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी गई है उसमे 4 दिन रह गए हैं. जिसका फायदा उठाकर लोग अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते हैं. उसके बाद छूट में कोई राहत नहीं दी जाएगी.
हालांकि, गुरुग्राम नगर निगम ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल प्रॉपर्टी टैक्स में ज्यादा वृद्धि की है. गुरुग्राम नगर निगम ने पिछले साल प्रॉपर्टी टैक्स से 168 करोड़ रुपए वसूले थे, लेकिन इस साल साढ़े 6 महीने में ही नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स से 160 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए हैं.
वही प्रॉपर्टी टैक्स अदा ना करने वाले लोगों के लिए नगर निगम की तरफ से सीलिंग और ऑक्शन की भी तैयारी की जा रही है. अब तक लगभग 150 प्रॉपर्टी सील की जा चुकी है और लगभग 75 प्रॉपर्टियों को दिसंबर पहले सप्ताह में ऑक्शन करने की भी तैयारी है.
नगर निगम के जोनल टैक्सेशन ऑफिसर दिनेश कुमार ने कहा कि अभी भी प्रॉपर्टी टैक्स अदा ना करने वाले लोग लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि सरकार द्वारा दी गई छूट का 31 अक्टूबर तक लोग फायदा उठा सकते हैं और जनता ऑक्शन और सीलिंग होने से बचें और जल्द ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराएं.