नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले के सोहना रोड स्थित बीएसएफ कैंप में 7 फीट लंबा अजगर मिला. खरगोश के शिकार के लिए अजगर कैंप आ गया था. आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम ने अजगर पर काबू पाया. इसके बाद अजगर को अरावली के जंगल में छोड़ा गया.
बीएसएफ कैंप में गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे अजगर देखा गया. जिसकी सूचना बीएसएफ अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ टीम को दी. मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा. वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों की मानें तो अजगर बीएसएफ कैंप में पालतू खरगोश की तलाश में आया था और तीन खरगोशों का शिकार कर चुका था.
वाइल्ड लाइफ की टीम ने इस अजगर को पकड़ कर अरावली के जंगल में छोड़ दिया. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि जानवरों के साथ प्यार दिखाएं, उन्हें मारे नहीं. अरावली की पहाड़ियों के नजदीक आबादी क्षेत्र में जंगली जानवर अमूमन खाने की तलाश में आ जाते हैं. जिन्हें वाइल्ड लाइफ की टीम पकड़ कर फिर जंगलों में छोड़ती है.