नई दिल्ली/नूंह: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की बिसनोली सर्वोदया ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के द्वारा जिले की 50 महिलाओं को करीब 65 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए. ये चेक एनडीएमसी और पीएनबी बैंक के सहयोग से जिले के उदाका, इंडरी,गांगोली, बारोटा और उलेटा गांव में महिलाओं को दिए गए है.
प्रत्येक महिला को 1,30,000 रूपये का चेक दिया गया है. इस दौरान जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. इसके अलावा नीति आयोग के अधिकारी कार्तिक भाटी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त धीरेंद्र खटखटा ने कहा कि हम लोग स्किल डेवलेपमेंट के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे है. इस दिशा में एनजीओ के सहयोग से लाखों रुपए के चेक वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम जिले की महिलाओं को डेयरी उद्योग की तरफ अग्रसर करने के लिए जागरुक कर हैं.
वहीं नीति आयोग के अधिकारी कार्तिक भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा के पिछड़े जिले के लोगों को विकास की पटरी पर लाने के लिए लगातार प्रयासरत है और कई प्रकार की योजनाएं जिले में चलाई जा रही है. वहीं लोन लेने वाली महिलाओं ने कहा कि उनके घरों में इसके बाद खुशहाली आएगी और डेयरी उद्योग से रोजगार के सादन उपलब्ध होंगे. महिलाओं ने कहा कि वो इस उद्योग की मदद से लोन की किस्तें भी दे सकेंगी.
बिसनोली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के निदेशक अनूप कुमार ने कहा कि अब तक उनकी संस्थान नूंह जिले में 100 से ज्यादा महिलाओं को दुधारू पशु खरीदने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से लोन दिला चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था में 750 महिलाओं को चिन्हित किया गया है और जल्दी बाकी बची महिलाओं को भी पंजाब नेशनल बैंक और एनडीएमसी की मदद से लोन की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा कार्यक्रम में सिलाई सेंटर में स्किल डेवलपमेंट सीख चुकी 5 महिलाओं को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए.