ETV Bharat / city

गुरुग्राम में 27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी पर साजिश रचने के आरोप - पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रची

संदीप के साथ गुरुग्राम पुलिस का एसपीओ मौजूद थे, जिसे संदीप ने बताया कि उसकी हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने रची है

27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि स्कूटी सवार युवक जख्मी हालात में द्वारिका एक्सप्रेस वे से लगते रास्ते पर घायल पड़ा है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने गंभीर तौर पर घायल युवक को पहले सरकारी अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती करवाया गया, जहां से युवक की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने संदीप को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया.

27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या


संदीप के साथ गुरुग्राम पुलिस का एसपीओ मौजूद था जिसे संदीप ने बताया कि उसकी हत्या की साज़िश उसकी पत्नी ने रची है. उसके मामा के लड़के सचिन ने उसे गोली भी मारी है. यह सारी वारदात एसीपी में अपने फोन में रिकॉर्ड भी कर ली. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.


दरअसल मृतक संदीप की शादी तकरीबन 6 साल पहले हुई थी. यह विवाह लव मैरिज के साथ साथ अंतरजातीय भी था. मृतक संदीप जाटव (SC) जाति से और आरोपी की पत्नी राजपूत जाति से संबंध रखती थी. दोनों को एक 5 साल की बेटी भी थी. वहीं इस वारदात के बाद पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके मामा के लड़के सचिन के अवैध सम्बंधो की शिकायत भी दर्ज करवाई.


हालांकि मामले की सच्चाई और खुलासा हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हो पायेगा. लेकिन गुरुग्राम पुलिस अवैध संबंधों से साथ साथ अंतरजातीय विवाह के एंगल से भी इस वारदात को तफ्तीश से जोड़ कर जांच करने में लगी है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि स्कूटी सवार युवक जख्मी हालात में द्वारिका एक्सप्रेस वे से लगते रास्ते पर घायल पड़ा है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने गंभीर तौर पर घायल युवक को पहले सरकारी अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती करवाया गया, जहां से युवक की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने संदीप को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया.

27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या


संदीप के साथ गुरुग्राम पुलिस का एसपीओ मौजूद था जिसे संदीप ने बताया कि उसकी हत्या की साज़िश उसकी पत्नी ने रची है. उसके मामा के लड़के सचिन ने उसे गोली भी मारी है. यह सारी वारदात एसीपी में अपने फोन में रिकॉर्ड भी कर ली. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.


दरअसल मृतक संदीप की शादी तकरीबन 6 साल पहले हुई थी. यह विवाह लव मैरिज के साथ साथ अंतरजातीय भी था. मृतक संदीप जाटव (SC) जाति से और आरोपी की पत्नी राजपूत जाति से संबंध रखती थी. दोनों को एक 5 साल की बेटी भी थी. वहीं इस वारदात के बाद पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके मामा के लड़के सचिन के अवैध सम्बंधो की शिकायत भी दर्ज करवाई.


हालांकि मामले की सच्चाई और खुलासा हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हो पायेगा. लेकिन गुरुग्राम पुलिस अवैध संबंधों से साथ साथ अंतरजातीय विवाह के एंगल से भी इस वारदात को तफ्तीश से जोड़ कर जांच करने में लगी है.

Intro:गुरुग्राम-:27 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या का मामला
संदीप की दिल्ली सफदरजंग ले जाते समय हुई मौत
सेक्टर 82 में कल देर रात संदीप को मारी गयी थी गोली
म्रतक संदीप ने लगाए पत्नी ज्योति और मामा के लड़के सचिन पर हत्या करवाने के आरोप
मरने से पहले गुरुग्राम पुलिस को दिए बयान में लगाये पत्नी पर हत्या की साज़िश रचने के आरोप
गुरुग्राम पुलिस ने म्रतक के भाई की शिकायत पर किया हत्या का मामला दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में म्रतक की पत्नी और मामा के लड़के सचिन के अवैध संबंधों की बया की गई कहानी
पुलिस ने मामले की तफ्तीश की शुरू
सेक्टर 37 थाना क्षेत्र की कल देर शाम की वारदात

Body:"यह कैसा प्यार यह कैसी मोहब्बत की जिस 27 वर्षीय संदीप से 25 वर्षीय ज्योति ने समाज के बंधनों को को तोड़ अंतरजातीय विवाह लव मैरिज की थी उसी ज्योति ने रच दी अपने ही पति संदीप की हत्या की साज़िश".....जी हां गुरुग्राम पुलिस को कंट्रोल से सूचना मिली थी कि स्कूटी सवार युवक रक्तरंजित हालात में द्वारिका एक्सप्रेस वे से लगते रास्ते पर घायल पड़ा है....मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने गंभीर तौर पर घायल युवक को पहले सरकारी अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती करवाया गया जहाँ से युवक की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने संदीप को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रैफर कर दिया.......संदीप के साथ गुरुग्राम पुलिस का एसपीओ मौजूद था जिसे की संदीप ने बताया कि उसकी हत्या की साज़िश उसकी पत्नी ने रची है और उसके मामा के लड़के सचिन ने उसे गोली भी मारी है........यह सारी वारदात एसीपी में अपने फोन में रिकॉर्ड भी कर ली.........बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने म्रतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है......

बाइट-:प्रीतपाल सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)

दरअसल म्रतक संदीप और ज्योति की शादी तकरीबन 6 साल पहले हुई थी यह विवाह लव मैरिज के साथ साथ अंतरजातीय भी था......म्रतक संदीप जाटव(S C)जाती से और आरोपी ज्योति राजपूत जाती से संबंध रखती थी ......दोनों को एक 5 साल की बेटी भी थी।वही इस वारदात के बाद पुलिस को दी गयी शिकायत में म्रतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए म्रतक की पत्नी ज्योति व उसके मामा के लड़के सचिन के अवैध सम्बंधो की शिकायत भी दर्ज करवाई......

बाइट-:प्रीतपाल सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस
Conclusion:हालांकि मामले की सच्चाई और खुलासा हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हो पायेगा...... लेकिन गुरुग्राम पुलिस अवैध संबंधों से साथ साथ अंतरजातीय विवाह के एंगल से भी इस वारदात को तफ़्तीश से जोड़ कर जांच करने में लगी है।
दी है......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.