नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को अकेले साइबर सिटी गुरुग्राम में 203 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन नए मरीजों के साथ गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3125 हो गया है. वहीं गुरुग्राम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है. गुरुग्राम में अब तक 25 लोग कोरोना से अपनी जांन गंवा चुके हैं.
शनिवार को 185 मरीज रिकवर
शनिवार को गुरुग्राम में 185 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को छुट्टी दे दी है. अब इन मरीजों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा. अब तक गुरुग्राम में 1159 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1941 रह गई है.
13 दिन में मरीजों ने पकड़ी रफ्तार
पिछले 13 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों ने ज्यादा रफ्तार पकड़ी है. इन 13 दिनों में 2330 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. वहीं मरने वालों की संख्या ज्यादा हो गई है.
- गुरुग्राम में 1 जून को 129 मामले
- दो जून को 160
- 3 जून को 132
- 4 जून को 215
- 5 जून को 153
- 6 जून को 160
- 7 जून को 230
- 8 जून को 243
- 9 जून को 164
- 10 जून को 217
- 11 जून को 191
- 12 जून को 185
- 13 जून को 203 नए मामले सामने आए हैं.