नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में रोड रेज की मामूली कहासुनी में एक युवक को गोली मार दी. जिसकी हालत बेहद गंभीर है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को लाइसेंसी रिवाल्वर समेत गिरफ्तार कर लिया है.
बाइक हटाने की बात पर हुआ विवाद
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में घूकना मोड़ पर आशीष त्यागी नाम का युवक बाइक खड़ी कर ठेले पर खाना खा रहा था. उसी दौरान कृष्णपाल अपनी हौंडा अमेज कार से वहां से गुजर रहा था. कृष्णपाल ने आशीष से बाइक हटाने को कहा तो उसने थोड़ा रुकने का इशारा किया.
युवक के सीने में मार दी गोली
दोनों के बीच कहासुनी हो गई जो गाली-गलौज तक जा पहुंची. दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो गए और आस-पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. इसी दौरान कृष्णपाल ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर आशीष को गोली मार दी. सीने के ऊपरी हिस्से में गोली लगते ही आशीष अचेत होकर गिर पड़ा.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आनन- फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आशीष को नजदीक के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं घायल को आपरेशन कर डॉक्टरों ने गोली तो निकाल दी. लेकिन उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस मामले में डीएसपी आतिश कुमार का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपी कृष्णपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली गई.